पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नाजोचक्क में पूर्व छात्र- शिक्षक मिलन सम्मेलन का आयोजन।
सम्मेलन में पूर्व छात्र उप जिला शिक्षा अफसर डीजी सिंह ने विद्यालय से जुड़े संस्मरण सुना छात्रों से लक्ष्य निर्धारित करके पढ़ाई करने का किया आह्वान।
पठानकोट (दीपक महाजन)
पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नाजोचक्क में पूर्व छात्र- शिक्षक मिलन सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में पूर्व छात्र उप जिला शिक्षा अफसर एलीमेंट्री श्री डीजी सिंह, राहुल लूना, कुलविंदर सिंह, शमशेर सिंह, सोनिया बाला, सुरेश कुमार, विपन कुमार, डॉ. मीनू बाला, चेतन मेहता सहित बड़ी संख्या में पूर्व छात्रों ने भी भाग लिया। स्कूल प्रिंसिपल डॉ. संदीप कुमार ने अपने स्वागत भाषण में सभी का स्वागत अभिनंदन किया। उन्होंने बताया कि पूर्व छात्रों के संगठन ने गरीब छात्रों की को नईं दिशा दी हैं। नवोदय विद्यालय के छात्र देश विदेश में सम्मानित पदों पर कार्य करते हुए देश का गौरव बढ़ाने के साथ नवोदय विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।
सम्मेलन में पूर्व छात्र उप जिला शिक्षा अफसर डीजी सिंह ने विद्यालय से जुड़े संस्मरण सुनाए व छात्रों से लक्ष्य निर्धारित करके पढ़ाई करने का आह्वान किया।
सम्मेलन का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. संदीप कुमार ने गुलदस्ते भेंट करके किया। सम्मेलन में 20 से अधिक पुरातन छात्रों ने सहभागिता की। सभी ने अपने छात्र जीवन के अनुभव सुनाए तथा कहा कि नवोदय विद्यालय की अपनी गरिमा होती है। छात्र अपने आचार, विचार से विद्यालय का नाम रोशन करें। आगे बढ़ने के लिए अभी से ही पढ़ाई का लक्ष्य निर्धारित करें। सम्मेलन में विद्यालय की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर सीनियर शिक्षक मनीष कुमार, श्रीमती अर्चना, श्रीमती रूपाली, मिस सरोज,श्री चरनजीत सिंह, श्री अमित कुमार, अनुज, ममराज चरन सिंह आदि शामिल थे।
फोटो कैप्शन:- पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नाजोचक्क में आयोजित पूर्व छात्र शिक्षक मिलन समारोह का दृश्य।
पठानकोट से पत्रकार
दीपक महाजन की रिपोर्ट
COMMENTS