--- स्कूल ऑफ एमिनेंस लामिनी के बच्चे से रूबरू हुए डिप्टी कमिश्नर
---अनुशासन और शिक्षा के प्रति समर्पण ही आपका भविष्य सवार सकता है-डिप्टी कमिश्नर
पठानकोट, 29 दिसंबर 2023:- (दीपक महाजन) पंजाब सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति ला दी है जिसके तहत स्कूल ऑफ एमिनेंस खोलें गए है। जिला पठानकोट में भी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लमीनी और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोआ में स्कूल ऑफ एमिनेंस चलाया जा रहा है। यह जानकारी हरबीर सिंह डिप्टी कमिश्नर पठानकोट ने जिला प्रशासनिक परिसर मलिकपुर में पहुंचे सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल - स्कूल ऑफ एमिनेंस लामिनी के छात्रों के साथ वाइस मीटिंग करने के बाद दी। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा सर्वश्री अंकुरजीत सिंह अतिरिक्त उपायुक्त (जे), मेजर डाॅ. -सुमित मुध एसडीएम पठानकोट, काला राम कांसल एस.डी.एम. धार कलां, पवन कुमार डी.आर.ओ. पठानकोट, राम लुभाया जिला जनसंपर्क अधिकारी पठानकोट, प्रिंसिपल मोनिका गुलाटी और स्कूल ऑफ एमिनेंस लामिनी के छात्र उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि डिप्टी कमिश्नर पठानकोट ने स्कूल ऑफ एमिनेंस लामिनी के छात्रों के साथ चर्चा के लिए एक वाइस मीटिंग का आयोजन किया था। जिसके तहत स्कूल ऑफ एमिनेंस लामिनी के 9वीं और 11वीं कक्षा के लगभग 16 छात्रों ने जिला प्रशासनिक परिसर मलिकपुर पठानकोट में डिप्टी कमिश्नर हरबीर सिंह पठानकोट और जिले के अधिकारियों से मिलने आएं। अन्य के साथ बैठक की।इस मौके पर हरबीर सिंह डिप्टी कमिश्नर पठानकोट ने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए वे कल कौन सा क्षेत्र चुन सकते हैं, उसके अनुरूप शिक्षा देना सरकार की अच्छी पहल है। भविष्य में सभी प्रकार की परीक्षाओं में सफल होने के लिए उसे तैयार करने से विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल होगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में कड़ी मेहनत का होना बहुत जरूरी है अगर हम चाहते हैं कि आने वाला समय अच्छा हो तो विद्यार्थी जीवन में बहुत अधिक मेहनत की जरूरत होती है इसलिए शिक्षा प्राप्त करने के लिए अनुशासन और समर्पण का होना बहुत जरूरी है। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर पठानकोट ने बच्चों को उनकी सेवाओं से अवगत करवाया।
इस अवसर पर श्री अंकुरजीत सिंह अतिरिक्त उपायुक्त (जे) एवं मेजर डाॅ. -सुमित मुध एसडीएम पठानकोट ने भी छात्रों के साथ अपनी शिक्षा और जीवन के अनुभव साझा करके जागरूकता बढ़ाई।
COMMENTS