-----पठानकोट पुलिस ने गोवंश की हत्या कर मांस बेचने वाले तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है
-----छापेमारी कर मौके से 21 जीवित गाय, 02 मृत बछड़े, 01 वाहन संख्या पीबी07-बीवाई-2568 एवं मवेशी मारने वाले हथियार बरामद किये गये।
पठानकोट, 26 दिसंबर 2023-( ) श्री दलजिंदर सिंह ढीलो (पीपीएस), वरिष्ठ पुलिस कप्तान, पठानकोट ने पुलिस महानिदेशक, पंजाब के निर्देशानुसार जिले में बुरे तत्वों से सख्ती से निपटने के लिए एक अभियान शुरू किया है। पुलिस.सख्त निर्देश जारी किये गये. इन निर्देशों पर अमल करते हुए जिला पुलिस द्वारा सोमवार की सुबह कानूनी कार्रवाई की गयी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए. दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार हड्डा रोरी की आड़ में कुछ लोगों ने अपने घर के पीछे बाड़ा बना रखा है और उसमें गाय व अन्य जानवरों को काटकर रखते हैं और जानवरों को मारकर उनका मांस बेचते हैं। उन्होंने बताया कि आज सुबह थाना सिटी के मुख्य अधिकारी इंस्पेक्टर मंजीत कौर ने पुलिस पार्टी सहित तुरंत मौके पर छापा मारा और 21 जिंदा गाय, 02 मृत बछड़े, 01 गाड़ी नंबर PB07-BY-2568 और पशुओं को मारने वाले हथियार को बरामद किया। आरोपी विक्टर मसीह करपैद मसीह निवासी खानी खोही, केविन पुत्र विक्टर मसीह निवासी खानी खोही और रॉबिन गिल पुत्र कैमस मसीह निवासी रसूलपुर पुलिस स्टेशन दीनानगर, जिला गुरदासपुर के खिलाफ केस नंबर 132 दिनांक 26-2-2023 अपराध 3,11, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम -1960 और 8 पंजाब गोहत्या निषेध अधिनियम-1955 पुलिस स्टेशन सदर, पठानकोट दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की पूछताछ की जाएगी
प्रेस को दिए गए अपने बयान में, वरिष्ठ पुलिस कप्तान, पठानकोट श्री दलजिंदर सिघन ढिलोज, पीपीएस ने इस बात पर जोर दिया है कि बुरे तत्वों के खिलाफ की गई कार्रवाई से स्पष्ट संदेश जाता है कि पठानकोट पुलिस ऐसी किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगी।
COMMENTS