जिला पठानकोट के किकबॉक्सिंग खिलाड़ी कार्तिक मन्हास को जिला प्रशासन की ओर से किकबॉक्सिंग किट दी गई।
----कार्तिक फरवरी में दिल्ली में होने वाली ओपन इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे।
पठानकोट, 26 दिसंबर 2023-(दीपक महाजन) आज जिला प्रशासन ने जिला पठानकोट के गांव घोह के कार्तिक मन्हास को, जो एक बहुत अच्छा किकबॉक्सिंग खिलाड़ी है, अपनी अगली खेल प्रतियोगिता के लिए किकबॉक्सिंग किट भेंट की। इस अवसर पर श्री अंकुरजीत सिंह अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जे) पठानकोट और मेजर डाॅ. -सुमित मूढ़ एसडीएम इस अवसर पर पठानकोट उपस्थित थे। प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्तिक को सम्मानित करते हुए किकबॉक्सिंग किट भेंट की और भविष्य में अंतरराष्ट्रीय खेलों में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
इस मौके पर जानकारी देते हुए किकबॉक्सिंग खिलाड़ी कार्तिक मन्हास ने बताया कि वह गांव घो के रहने वाले हैं और उनके पिता राज मिस्त्री हैं. कार्तिक ने बताया कि इससे पहले वह 3 बार नेशनल खेल चुके हैं, जिसमें दो बार अलग-अलग खेलों में 2 सिल्वर मेडल और एक बार अलग-अलग खेलों में 2 गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब वह 7 फरवरी से 11 फरवरी 2024 तक दिल्ली में होने वाली ओपन इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह फिलहाल फगवाड़ा के एक कॉलेज में बीए कर रहे हैं। वह पार्ट वन में पढ़ रहा है और उसका लक्ष्य दिल्ली में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतकर पठानकोट जिले का नाम रोशन करना है।
COMMENTS