समारोह के दौरान जब कैबिनेट मंत्री पंजाब के बच्चों के पंडाल में बैठे और बोले तो उन्हें अपना बचपन याद आ गया
श्री लाल चंद कटारूचक कैबिनेट मंत्री पंजाब केजरूर डीएवी। वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को कोट और जूते वितरित किये गये
----कैबिनेट मंत्री पंजाब ने अपने विवेकाधीन कोटे से स्कूल को 8 लाख रुपये की ग्रांट दी।
पठानकोट, 23 दिसंबर 2023-(दीपक महाजन) आज केजरूर डी.ए.वी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल जखोलाहड़ी में आयोजित एक समारोह के दौरान स्कूल का सारा स्टाफ और विद्यार्थी उस समय आश्चर्यचकित रह गए जब पंजाब के कैबिनेट मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक्क कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के पंडाल में जाकर खड़े हो गए और कहा कि आज उन्हें अंदर बैठना चाहिए। पंडाल और उन्हें गले लगाओ. उन्हें स्कूल का समय याद आ गया क्योंकि उनकी शिक्षा भी इसी स्कूल से हुई, उन्होंने कहा कि वह उस स्कूल को सलाम करते हैं जिसने उनकी जिंदगी बदल दी. आज उपरोक्त स्कूल में आयोजित एक समारोह के दौरान पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा वन एवं वन्य जीव संरक्षण मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
समारोह के दौरान पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा वन एवं वन्य जीव संरक्षण मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक का आयोजन समिति द्वारा फूलों की मालाएं पहनाकर और गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री लाल चंद कटारूचक कैबिनेट मंत्री पंजाब ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को सफल बनाने में बहुत सहायक होती है, आज प्राप्त की गई शिक्षा आपके भविष्य के द्वार खोलती है। उन्होंने कहा कि वह आज समारोह में उपस्थित होकर स्वयं को बहुत भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें अपने ही विद्यालय जहां उन्होंने शिक्षा प्राप्त की, में मुख्य अतिथि के रूप में आने का सुनहरा अवसर मिला।
उन्होंने कहा कि आज पंजाब सरकार भी शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है। पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांति लाई गई है। विधानसभा हलका भोआ में अमीन स्कूल इसका उदाहरण है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से काफी प्रगति की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज वह स्कूल में विकास कार्य के लिए अपने ऐच्छिक कोटे से 8 लाख रुपये का अनुदान देते हैं. उन्होंने कहा कि यह स्कूल 1957 से चल रहा है और आज कई महान हस्तियों ने इस स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है.
पठानकोट से
दीपक महाजन की रिपोर्ट
COMMENTS