कण्डीसौड़।। टिहरी बांध झील में जलमग्न छाम- बल्डोगी झूला पुल के बदले पुल निर्माण की मांग को लेकर कण्डीसौड़ ब्यापार मण्डल एवं क्षेत्रीय जनता ने तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
तहसील मुख्यालय में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि टिहरी बांध झील भराव से जितने भी पुल डूबे हैं उनमें छाम- बल्डोगी झूला पुल को छोड़कर सभी के बदले बड़े मोटर पुलों का निर्माण कर दिया गया है,किन्तु एक मात्र छाम- बल्डोगी झूला पुल के बदले पुल का निर्माण नहीं किया गया है। जबकि यह पुल राजशाही काल से बना हुआ था।
टिहरी जनपद के थौलधार ब्लॉक एवं उत्तरकाशी जनपद के चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के चार दर्जन से अधिक गांवों को यह पुल जोड़ता था।दोनों तरफ के गांवों की आपस में नाते रिश्तेदारियाँ हैं।
बहु बेटियां झील के आर पार खून के आंसू बहाने को मजबूर हैं।रात दिन कभी भी आने जाने की स्वतंत्रता खत्म हो गई है।
झील आर पार के सामाजिक, सांस्कृतिक, ब्यापारिक रिश्ते समाप्त हो गए हैं।
2005 में झील भराव होने के बाद से लगातार पुल निर्माण की मांग हो रही है किन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।जबकि 2017 में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कण्डीसौड़ में एवं 25 फरवरी 2023 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई टिहरी में पुल निर्माण की घोषणा भी की है।
वक्ताओं का कहना था कि यदि पुल निर्माण की कार्यवाही प्रारम्भ नहीं की जाती है तो क्षेत्र की जनता लोकसभा चुनाव बहिष्कार का निर्णय भी ले सकती है। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रतिमाह दो बार तहसील मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा फिर भी सरकार नहीं चेती तो बड़ा आन्दोलन किया जाएगा। वक्ताओं का कहना है कि छाम- बल्डोगी झूला पुल बांध के कारण डूबा है इसलिए इसे टिहरी बांध परियोजना मद से ही अभी तक न बनाया जाना क्षेत्र की जनता के साथ घोर अन्याय है और राज्य सरकार अपनी जनता के अधिकारों के प्रति उदासीन बनी हुई है जो अत्यंत चिन्तनीय है।
सभा के अन्त में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एक सूत्री मांग पत्र तहसीलदार को सौंपा गया।
तहसीलदार किशन सिंह महंत ने कहा कि वह मांग पत्र मुख्यमंत्री जी को प्रेषित कर देंगे।
इस अवसर पर ब्यापार मण्डल अध्यक्ष सुमेर सिंह पंवार, राजपाल गुसाईं, शैलेन्द्र भट्ट,सामाजिक कार्यकर्ता ललित खण्डूड़ी,स्वरुप सिंह बिष्ट, सुमेरी बिष्ट, पूर्व प्रधान गम्भीर सिंह गुसाईं, बलदेव कुमाईं, राम सिंह राणा,लाखीराम उनियाल,भारत बिष्ट,चमन सिंह,देवचंद रमोला,अनिल बधानी, प्रेमलाल भट्ट,भुपेंद्र सिंह गुसाईं, राजवीर सिंह, मस्तराम, विक्रम सिंह, राजेंद्र, विकास, एवं समस्त ब्यापारी गण व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS