भीमराव अंबेडकर सच्ची श्रद्धाजलि भी होगी जब समाज शिक्षित संगठित होगा
सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ0 भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस श्रद्धांजलि कार्यक्रम बुधवार को वार्ड-17 आर्यनगर अंबेडकर भवन राबर्ट्सगंज पर मनाया गया-
डॉ0 भीमराव अंबेडकर के चित्र पर जिला प्रभारी अमरनाथ यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल जी, सदर विधायक भूपेश चौबे ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल जी व संचालन मण्डल अध्यक्ष राबर्ट्सगंज बलराम सोनी ने किया।
इस मौके पर मुख्यअतिथि जिला प्रभारी अमरनाथ यादव ने कहा कि भीमराव अंबेडकर सच्ची श्रद्धंाजलि तभी होगी जब समाज शिक्षित होगा संगठित होगा और संघर्ष करेगा। समाज मे व्याप्त छुआछूत दलितो महिलाओं और मजदूरों से भेदभाव जैसी कुरीतियों के खिलाफ आवाज बुलन्द करने का बाबा साहब को भारतीय संविधान का स्तंम्भ माना जाता है।
इस मौके भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल ने कहा कि भीमराव रामजी आम्बेडकर, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाज सुधारक थे। सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था। आम्बेडकर विपुल प्रतिभा के छात्र थे। उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स दोनों ही विश्वविद्यालयों से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधियाँ प्राप्त कीं तथा विधि, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में शोध कार्य भी किये थे। व्यावसायिक जीवन के आरंम्भिक भाग में ये अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रहे एवं वकालत भी की तथा बाद का जीवन राजनीतिक गतिविधियों में अधिक बीता। इसके बाद आम्बेडकर भारत की स्वतन्त्रता के लिए प्रचार और चर्चाओं में शामिल हो गए पत्रिकाओं को प्रकाशित करने, राजनीतिक अधिकारों की वकालत करने और दलितों के लिए सामाजिक स्वतंत्रता की वकालत की और भारत के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। बाबा साहब को याद करते हुए कहा कि उनके विचार और आदर्श लाखों लोगो को ताकत देता है बाबा साहब ने राष्ट्र के लिए जो सपने देखे थे उन सपनों को पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जो भी योजनाएं चल रही है वो बाबा साहब के विचारों से प्रेरित है, और समाज के अंतिम पायदान के लोगो को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे मुख्यरुप से सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार मौर्या, उदयनाथ मौर्या, जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता, राकेश मेहता, जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह, जिला महामंत्री नार सिंह पटेल, विनय श्रीवास्तव, रजनीश रघुवंशी, आशुतोष चौबे, संजय दादा, बृजेश श्रीवास्तव, अतुल पाण्डेय, उत्कर्ष पाण्डेय, रविन्द्र केशरी, दयाशंकर पाण्डेय, ओमप्रकाश शर्मा, मनीष अग्रहरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
COMMENTS