आयुक्त नगर निगम ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि दुकानों के बाहर सड़क पर सामान रखा तो सामान जब्त कर लिया जाएगा।
पठानकोट, 11 दिसंबर 2023-(दीपक महाजन) नगर निगम पठानकोट पिछले समय से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए विशेष अभियान चला रहा है, जिसके तहत आज एस. हरबीर सिंह उपायुक्त पठानकोट-सह-आयुक्त नगर निगम पठानकोट अपनी टीम के साथ एपीके रोड और गाढ़ी अहाता चौक बाजार का दौरा किया गया। छापेमारी के दौरान दुकानदारों द्वारा बाहर सड़क पर रखे गये सामान को भी जब्त कर लिया गया। इस अवसर पर उनके साथ सर्वश्री सुरजीत सिंह संयुक्त आयुक्त. एन.के सिंह और नगर निगम के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
इस मौके पर जानकारी देते हुए. पठानकोट के डिप्टी कमिश्नर हरबीर सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देश हैं कि शहर को साफ-सुथरा रखा जाए और शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, इसलिए नगर निगम पठानकोट की ओर से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके तहत नगर निगम के अधिकारी उनके द्वारा प्रतिदिन निर्देशित किया जा रहा है।विभिन्न वार्डों का भ्रमण किया जाता है। उन्होंने कहा कि कुझ दिवस से पहले भी उन्होंने गांधी चौक और अन्य इलाकों का दौरा किया था, जिसके परिणामस्वरूप यह बात सामने आई कि दुकानदार सड़कों पर सामान लगाते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम होता है और लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
COMMENTS