कडींसौड़।। थौलधार विकास खण्ड के भारत स्काउट गाइड में पंजीकृत विभिन्न विद्यालयों में गठित दलों के 54 स्काउट गाइड छात्रों ने प्रतिभाग किया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए स्काउट ब्लॉक मुख्य आयुक्त खण्ड शिक्षाधिकारी हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि एक स्काउट गाइड का मुख्य ध्येय सहायता, सेवा एवं आदर्श नागरिक निर्माण है।
उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों को स्काउट पंजीकरण करवा कर अधिक से अधिक छात्रों को जोड़ना चाहिए। जिससे छात्रों में अनुशासन के साथ सहयोग, सेवा का भाव जगे। छात्र आदर्श नागरिक बनते हुए सजग आपदा प्रहरी के रूप में भी समाज में स्थापित हों।
ब्लॉक ट्रेनिंग कमिश्नर नरेंद्र रावत ने कहा कि तृतीय सोपान में प्रतिभाग सम्पन्न होने के बाद प्रमाण पत्र प्रदान किए जाते हैं। जो छात्रों को राजकीय सेवा सहित अन्य सेवाओं में अतिरिक्त अंक प्राप्त करने में काम आते हैं। विद्यालयों के स्काउट गाइड को पर्यावरण, जल संरक्षण, कुप्रथा उन्मूलन आदि विशिष्ट विषयों पर गहन एवं शोधपरक कार्य कर प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग करना चाहिए।
इससे पूर्व देर रात्रि राइका० छाम परिसर में फायर कैम्प एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।विद्यालय परिसर की सफाई एवं सर्व धर्म प्रार्थना के साथ शिविर का समापन हुआ।
इस अवसर पर स्काउट गाइड ब्लॉक कमिश्नर नरेंद्र रावत, ब्लॉक सचिव बृजानन्द शर्मा, प्रधानाचार्य नरेंद्र सैनी, रोबर लीडर शीशपाल सिंह, उपाध्यक्ष सुमेरी बिष्ट, लक्ष्मी प्रसाद उनियाल, रजपाल सिंह गुसाईं, अनीता जाटव, आशा नेगी, कुलविंदर सिंह, सुरेशचन्द, रोहित पाल, पूनम नेगी, प्रदीप पंवार, राजमोहन सिंह आदि मौजूद रहे।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS