लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित।
थौलधार।। लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी एवं अति विशिष्ट अतिथि धनोल्टी विधानसभा के विधायक श्री प्रीतम सिंह पंवार,मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत करेंगे शिरकत।
कार्यक्रम का शुभारंभ थौलधार विकासखंड की ब्लॉक प्रमुख श्रीमती प्रभा बिष्ट के अध्यक्षता में किया जाएगा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रभा बिष्ट ने बताया कि लोकार्पण कार्यक्रम के साथ-साथ बहु उद्देशीय शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शिविर में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल, मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे।
ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि लोकार्पण कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जायेंगे। जिसमें उत्तराखंड के लोग गायिका मीना राणा व लोक गायक दीवान सिंह पंवार एवं स्थानीय कलाकारों के द्वारा प्रस्तुती दी जायेगी।
उन्होंने स्थानीय मिडिया के माध्यम से थौलधार ब्लाक के समस्त जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय जनता से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी समस्याओं का निराकरण एवं हमारे कलाकारों का उत्साहवर्धन करें।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS