मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब ने पात्रता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर मतदाता सूचियों के अधिकतम प्रकाशन का संशोधित कार्यक्रम जारी किया।
पठानकोट, 29 दिसंबर 2023:- (दीपक महाजन) श्री हरबीर सिंह (आईएएस) डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी, पठानकोट ने बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब ने पात्रता तिथि 1 जनवरी 2024 दी है। अधिकतम प्रकाशनों का संशोधित कार्यक्रम आधार फोटो मतदाता सूची जारी कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के संबंध में प्राप्त दावों व आपत्तियों का निपटारा 12 जनवरी 2024 तक किया जाएगा तथा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी 2024 को किया जाएगा। उन्होंने जिले के सामूहिक मतदाता निबंधन पदाधिकारियों से कहा है कि डी.एस.ई. और पीएसई फॉर्म 31 दिसंबर 2023 तक जेनरेट हो जाने चाहिए और 12 जनवरी 2024 तक इनका निस्तारण हो जाना चाहिए। उन्होंने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को आयोग के इस संशोधित कार्यक्रम के बारे में सभी पर्यवेक्षकों और बीएलओजी को सूचित करने और संशोधित कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित समय के भीतर उपरोक्त कार्यों को पूरा करने के निर्देश भी दिए।
COMMENTS