साहित्यकार यश मालवीय को बिगुल काव्य कृति प्रदान कर सम्मानित किया गया
सोनभद्र-शिक्षा के क्षेत्र में अनवरत रूप से कार्यरत मां शारदा शिक्षा एवं सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में आज जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज में संचालित विंध्य कन्या स्नातकोतर महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित भव्य विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह में हिंदी साहित्य के आलोचक, कवि, जीवन की बारीकियो को अपने कलम के माध्यम से लिपिबद्ध करने वाले साहित्यकार यश मालवीय को नवगीत के प्रवर्तक, कवि, प्रख्यात साहित्यकार ठाकुर प्रसाद सिंह की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर वरिष्ठ साहित्यकार, इतिहासकार,विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश के निदेशक, रामायण कलर मैपिंग योजना के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के विशेषज्ञ द्वारा दीपक कुमार केसरवानी द्वारा संपादित वीर रस के प्रख्यात कवि चुनारीलाल उर्फ चित्रकूट लाल की कृति बिगुल भेंट सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मंच पर प्रधान ट्रस्टी डॉक्टर अजय कुमार सिंह,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर गोपेश्वर सिंह (दिल्ली विश्वविद्यालय ,नई दिल्ली) प्रोफेसर राम सुधार सिंह (यू पी कॉलेज वाराणसी) डॉक्टर उमेश सिंह (ललित निबंधकार, चंदौली) प्रोफेसर श्रद्धानंद (महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी) ठाकुर प्रसाद सिंह के भतीजे राजन सिंह, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजलि विक्रम सिंह, डॉक्टर मालती शुक्ला, डॉक्टर अरुंद्रेल संदल महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
COMMENTS