नरेंद्रनगर।। दिनांक 04.11.2023 को श्रीमती अस्मिता ममगांई क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर, टिहरी गढ़वाल द्वारा थाना मुनि की रेती का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम क्षेत्राधिकारी द्वारा थाना परिसर की साफ-सफाई, कार्यालय, मालखाना, हवालात, भोजनालय, बैरक, आगंतुक कक्ष, महिला एवम् शिशु कल्याण पटल, सीसीटीएनएस कक्ष, थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी द्वारा थाने के अस्लाहों एवं आपदा संबंधी उपकरणों का भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया तथा आपदा उपकरणों के सम्बंध में कर्मचारियों से जानकारी ली गयी तथा कर्मचारी गणों से शस्त्र अभ्यास कराया गया।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी द्वारा थाना के अभिलेखों का अवलोकन किया गया तथा माल मुक़दमातियों, मुकदमाती वाहनों एवं अन्य मालों का शीघ्र अति शीघ्र निस्तारण कराने की हिदायत की गई,तथा सरकारी संपत्ति का जीपी लिस्ट से मिलान किया गया।
क्षेत्राधिकारी द्वारा थाने में नियुक्त समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया तथा समस्यायें पूछी गयी व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
क्षेत्राधिकारी द्वारा अंत में लंबित विवेचना एवं प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में सभी उपनिरीक्षकों का आदेश कक्ष लिया गया जिसमे विवेचकों को लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों, लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
टिहरी।। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर चम्बा ने थाना कैम्पटी का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण।
कैम्पटी।।नांक 04.11.2023 को क्षेत्राधिकारी सदर/चंबा द्वारा थाना कैम्पटी का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।
क्षेत्राधिकारी द्वारा थाना हाजा पर रखें शस्त्रों का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात आपदा उपकरण का निरीक्षण किया गया थाना हाजा पर उपस्थित अधि0/ कर्मचारी गणों को शस्त्रों की हैंडलिंग का निरीक्षण किया गया।
क्षेत्राधिकारी द्वारा शस्त्रों के पुर्जे को खोलने व जोड़ने का प्रदर्शन भी देखा गया।
क्षेत्राधिकारी द्वारा थाना परिसर का भ्रमण करने पर थाने की साफ सफाई ठीक प्रकार से पाई गई तत्पश्चात महोदय द्वारा थाना कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, सरकारी संपत्ति,थाना भोजनालय तथा सीसीटीएनएस कार्यालय,CCTV कैमरो का गहनता से निरीक्षण किया गया।
क्षेत्राधिकारी चंबा द्वारा थानाध्यक्ष /हेड मोहरिर को सरकारी संपत्ति व मालखाना में रखे माल, शस्त्रों, अभिलेखों एवं आपदा उपकरणों के सही रखरखाव /नियमित साफ सफाई हेतु निर्दिशित किया गया।
CCTNS में होने वाले कार्यों के संबंध में CCTNS में नियुक्त कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि ICJS/ITSSO/NDSSO/CYBER CRIME /CM पोर्टल/CRI–MAC पोर्टल को नियमित लॉगिन करते रहे और अभिलेखों और MDT कार्यों को अध्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया।
सीएम हैल्पलाइन पर प्रात होने वाली शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करने व शिकायत कर्ता से पोर्टल के माध्यम से बात करने हेतु थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया।
क्षेत्राधिकारी द्वारा थाने के सभी अधि0/ कर्म0 गण का सम्मेलन लिया गया, सभी की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गई।क्षेत्राधिकारी ने पुलिस कार्यो को पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा से करने, स्थानीय लोगों के साथ अच्छा व्यवहार रखने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS