टिहरी।। जिलाधिकारी अधिकारी टिहरी ने क्षेत्रान्तर्गत ईको हट्स धनोल्टी का किया स्थलीय निरीक्षण।
नैनबाग।। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा शनिवार को देर सांय तक तहसील नैनबाग एवं मसूरी वन प्रभाग डीएम ने तहसील नैनबाग के स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा तहसील परिसर, नजारत संग्रह अनुभाग, रजिस्ट्रार कानूनगो कक्ष, उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार कक्ष,भू अभिलेख कक्ष आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इसके साथ नजरी नक्शा का अवलोकन किया गया तथा सीसी टीवी कैमरे, बायोमैट्रिक मशीन, पेयजल, साफ-सफाई, आदि व्यवस्थाएं देखी गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भू अभिलेख कक्ष में रखे रिकार्ड को चैक किया गया तथा निर्वाचन संबंधी पुराने फार्म को हटाने के निर्देश दिये गये। साथ ही तहसील को आने वाले सड़क के एक जगह खराब होने पर संबंधित अधिकारी को ठीक करने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी द्वारा नव निर्माणाधीन तहसील भवन का भी निरीक्षण किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा ईको हट्स धनोल्टी में सांस से बने सुन्दर हट्स, किचन आदि का निरीक्षण किया गया तथा हट्स में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने तथा पहले से बने हट्स को भी ठीक करवाने को कहा गया, ताकि अधिक से अधिक टूरिस्ट यहां पर आ सके।
धनोल्टी में टूरिस्ट से जुड़े समिति के सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी कुछ समस्याएं रखी गयी। वेस्ट मैनेजमेंट,आवारा पशु,पेयजल समस्या, रा.इ.का.धनोल्टी एवं ब्लॉक को जाने वाली रोड़ आदि को लेकर जिलाधिकारी ने एसडीएम को स्टेक होल्डर, बीडीओ, बीईओ और संबंधित अधिकारियों के साथ जल्द बैठक कर अवगत कराने के निर्देश दिये।
धनोल्टी मार्केट की पार्किंग पूर्ण होने के फलस्वरूप उसे संबंधित चिभाग को हैंडओवर करने हेतु तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये,ताकि उसका रख-रखाव सही से हो सके।
जनपद में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी द्वारा धनोल्टी मार्केट को एक नया लुक देने तथा मॉडल के रूप में विकसित करने हेतु सर्वसहमति से दुकानों में एकरूपता के साइन बौर्ड लगाने, लैम्प पोस्ट, वॉल पेंटिंग करवाने, रैलिंग आदि ठीक करवाने, सीसी टीवी कैमरे लगाने के लिए एसडीएम को निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा जनपद में टूरिज्म को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ना है। टूरिस्ट तभी बढ़ेगा जब उसे सभी सुविधाएं मुहैया होंगी और अलग-अलग तरह की गतिविधियां करने को मिलेंगी।
विंटर में साईकिलिंग हेतु एसओपी बना लें,कुछ साईकिल पर्यटन विभाग से उपलब्ध करा दी जायेगी। वाहन पार्किंग के लिए धनोल्टी तहसील की पार्किंग का उपयोग कर सकते हैं।
इस मौके पर डीएफओ मसूरी द्वारा ढाणां थत्यूड़ में बन्द पड़े हॉस्पिटल में वन रेंज ऑफिस चालने की इच्छा जाहिर की गई,जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार को स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिये, इसके साथ ही भदरीगाड़ नैनबाग में भी वन रेंज ऑफिस हेतु जगह उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई,जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित बीईओ को क्षेत्र के बन्द पड़े स्कूलों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये,ताकि वन रेंज हेतु जगह उपलब्ध कराई जा सके।
इस मौके पर डीएफओ मसूरी देवीप्रसाद,एसडीएम धनोल्टी मंजू राजपूत,एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी, तहसीलदार नैनबाग साक्षी शर्मा एवं धनोल्टी आर.पी. ममगाई सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
टिहरी प्रेस क्लब चुनाव,भट्ट अध्यक्ष पुंडीर बने महामंत्री।
टिहरी गढ़वाल।। टिहरी प्रेस क्लब के चुनाव आज टिहरी प्रेस क्लब में निर्विरोध संपन्न हुए जिसमें अध्यक्ष पद पर शशि भूषण भट्ट महासचिव पर गोविंद पुंडीर कोषाध्यक्ष पद पर धनपाल गुनसोला उपाध्यक्ष पद पर आनंद नेगी सहसचिव पद पर बलवंत रावत निर्विरोध निर्वाचित हुए चुनाव अधिकारी सुरेंद्र सिंह कंडारी की देखरेख में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए
इस चुनौतीपूर्ण माहौल में पत्रकारों ने एकजुट होकर नए नेतृत्व का चयन किया जिससे टिहरी प्रेस क्लब के भविष्य को सशक्त बनाने का मार्ग प्रस्तुत किया गया है।
नए अध्यक्ष,महासचिव,कोषाध्यक्ष,उपाध्यक्ष और सहसचिव को उनके महत्वपूर्ण भूमिकाओं के लिए सभी पत्रकारों ने निर्वाचित पदाधिकारी को बधाई दी।
ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश गिरी का मसूरी,कैम्प्टी और परोगी में हुआ भव्य स्वागत।
टिहरी गढ़वाल।।विकासखंड जौनपुर के कैम्पटी क्षेत्र में प्रदेश के भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी के आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं व जौनपुर ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों ने किया फुल मालाओं से भव्य स्वागत।
ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा ओबीसी समाज के हितों के चलाई जा रही अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से चर्चा की है।
प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने बताया की क्षेत्र की ओबीसी को लेकर विभिन्न समस्याओं से प्रदेश अध्यक्ष जी को अवगत कराया गया है, जिसमें सबसे बड़ी समस्या केन्द्र की ओबीसी में 30%बढाया जाये जिससे क्षेत्रीय लोगों को लाभ मिल सके।
सांस्कृतिक संध्या में लोकगायक,सनी दयाल, नरेश बादशाह लोक गायिका श्रुति शर्मा ने समां बांधा।
राकेश गिरी जी का मसूरी पहुंचने पर मसूरी भाजपा और ओबीसी मोर्चा ने भव्य स्वागत किया,उसके पश्चात कैम्पटी में ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष होशियार सिंह के नेतृत्व में स्वागत कार्यक्रम और कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया।
उसके पश्चात परोगी में अठजूला सांस्कृतिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया।
जौनपुरी ओबीसी समाज द्वारा राकेश गिरी का स्वागत करते हुए उनसे प्रदेश सरकार द्वारा ओबीसी को 14 फीसदी आरक्षण को बढ़ाकर केंद्र की भांति 27 फीसदी करने की मांग रखी,जिस पर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा शीघ्र इस विषय पर माननीय मुख्यमंत्री और केंद्रीय नेतृत्व से मिलकर ओबीसी आरक्षण को बढ़ाने का भरोसा दिया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री नारायण सिंह राणा,ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री श्री नेत्रपाल मौर्य,ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश नौटियाल, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष कमलेश भट्ट,प्रदेश मंत्री चंडी प्रसाद बेलवाल,भाजपा नेता आशुतोष कोठरी,खेमराज भट्ट,रमेश सेमवाल,चंद्र प्रकाश चमोली,मंडल अध्यक्ष होशियार सिंह पंवार,महामंत्री अनूप थपलियाल,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता रौछेला, सविता सेमवाल,सबल सिंह राणा सहित
समारोह समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह सजवाण,सचिव विनोद राणा, रणवीर सजवाण,सुरेश सजवाण, सिया सिंह चौहान,युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश सजवाण, महिपाल सजवाण,राजीव रावत, कन्यैहा राणा,जयपाल राणा उपस्थित थे।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS