बीडीओ चिराग शर्मा लाना चैता पंचायत पहुंचकर पंचायत का औचक निरीक्षण किया उसके बाद पंचायतो में चल रहे कार्यो का भी निरीक्षण किया गया ।
बीडीओ चिराग शर्मा ने बताया कि विकास खंड के अधीन सभी पंचायतों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि पंचायतों के अधीन चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा की जा सके और उच्चाधिकारियो को उसकी रिपोर्ट जारी की जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों के सर्वागीण विकास में स्थानीय निकाय अपनी अहम भूमिका निभाती है इसी के चलते विकास खंड में पंचायतों के अधीन चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा की जा रही है। कुछ पंचायतों में पाया गया है कि खंड विकास विभाग के माध्यम से विकास कार्यो को धन जारी होने के बावजूद विकास के कार्य शुरू नहीं किए गए हैं। ऐसे मामले जिन भी पंचायतों से सामने आएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जन प्रतिनिधियों के साथ साथ पंचायत सचिवों, सहायकों और फील्ड कर्मचारियों का आह्वान किया है कि वह विकास कार्याें को समय अवधि के बीच निपटाने में रुचि लेते हुए पारदर्शिता दिखाएं। इस मौके पर मुखिया रंजना तोमर, पंचायत सचिव धर्म सिंह, रोजगार सेवक ब्रिज मोहन , कनिष्ठ अभियंता जोगेन्द्र, TA रमेश कुमार आदि मौजूद थे।
प्रगति मीडिया संवाददाता कपिल देव की रिपोर्ट
जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश 173104
COMMENTS