मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना अन्तर्गत किया गया कैंप का आयोजन- सुधांशु शेखर शर्मा
दस नवजात बालिकाओं को मुख्यमन्त्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत किया गया चिन्हित
दिनांक - 27/09/2023 जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम जिला प्रोवेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा के अध्यक्षता में राबर्ट्सगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत महुआरी के पंचायत भवन मे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना अन्तर्गत किया गया कैंप का आयोजन कैम्प में योजनान्तर्गत दस नवजात बालिकाओं किया गया चिन्हाकन जिसके सम्बन्ध में जिला प्रोवेशन अधिकारी द्वारा चिन्हित बालिकाओं की सूची तैयार कर तत्काल आवेदन भरवाये जाने हेतु सम्बंधित नोडल को निर्देशित किया गया कैम्प में जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय द्वारा बच्चो से सम्बंधित अधिकार एवं कानून की जानकारी दी गई साथ ही सरकार द्वारा बच्चो एवं बालिकाओ की सुरक्षा के दृष्टिगत बनाए गए टोल फ्री नंबर 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन कैसे काम करती है और उसका उपयोग कैसे करना है आदि की जानकारी दी गई। महिला शक्ति केंद्र से जिला समन्वयक साधना मिश्रा द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओ के बारे में भी बताया ।
उक्त कैम्प में जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक साहित अन्य ग्रामीण के लोग उपस्थित रहे।
COMMENTS