टिहरी।।उद्योग व्यापार मंडल टिहरी गढ़वाल ने नई टिहरी में अतिक्रमण के खिलाफ जन आक्रोश रैली निकाली तथा जिलाधिकारी टिहरी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नाम ज्ञापन सौंपा।
उद्योग व्यापार मंडल जनपद टिहरी गढ़वाल के आह्वान पर विभिन्न क्षेत्रों से व्यापार सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने नई टिहरी सुमन पार्क में एकत्रित होकर बैठक आयोजित की ।
बैठक की अध्यक्षता ब्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कंडारी ने तथा संचालन महामंत्री बिक्रम सिंह तोपवाल ने किया।
नई टिहरी,कोटी कॉलोनी, बौराडी, गजा ,पोखरी,चाका, घनसाली, चम्बा, धनोल्टी सहित दर्जनों व्यापार सभा इकाइयों ने प्रतिभाग किया।
श्रीदेव सुमन पार्क नई टिहरी से रैली नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची।
जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कंडारी की अगुवाई में ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि वह ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री को प्रेषित करेंगे ।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर रोजगार छीना जा रहा है कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति अलग है।
उन्होंने कहा कि सरकार को पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति को देखकर ही अतिक्रमण हटाने पर बिचार करना होगा।
उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार पलायन को रोकने की बात करती है तो वहीं दूसरी तरफ व्यापारी के सालों पुराने ब्यवसाय को अतिक्रमण के नाम पर खत्म करने का कार्य कर रही है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने मिडिया को बताया कि 5 सितंबर को नगर इकाईयों द्वारा तहसील स्तरों पर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाना है।
इस मौके पर ज्योति प्रसाद डोभाल,कुलदीप पंवार, डा.नरेंद्र डंगवाल,राजेन्द्र प्रसाद डोभाल,धर्मानंद रतूड़ी, विनोद सिंह चौहान, विशन सिंह भंडारी सहित अनेक लोगों ने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर गजेन्द्र सिंह खाती,शैलेंद्र सिंह चौहान, शैलेन्द्र भट्ट,जोत सिंह असवाल,जीतराम उनियाल,विजय सिंह तडियाल,कुंवर सिंह चौहान,यशपाल सिंह चौहान,आनन्द सिंह खाती,रमेश बंठवाण,उम्मेद सिंह पयाल, राजेन्द्र सिंह राणा सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS