गैंस टैंकर में शराब तस्करी, 47 लाख की शराब पकड़ी:650 पेट्टी अलग-अलग ब्रांड की शराब जब्त, पंजाब से गुजरात जा रहा था टैंकर..!
बाड़मेर
पुलिस ने एक गैस टैंकर ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। वहीं पूरे मामले की जांच की जा रही है।
शराब तस्कर लगातार नए-नए तरीके अपनाकर शराब की तस्करी कर रहे है। बाड़मेर और बालोतरा आबकारी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरा गैस टैंकर पकड़ा है। इसमें 650 पेटी अवैध शराब बरामद की। जिसकी अनुमानित कीमत 47 लाख रुपए है। वहीं एक टैंकर ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। अवैध शराब पंजाब के भटिंडा से गुजरात सप्लाई होने वाली थी। पुलिस पटाऊ टोल प्लाजा पर कार्रवाई की है।
आबकारी अधिकारी गजेंद्रसिंह के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंजाब भटिंडा से गैस टैंकर में अवैध शराब गुजरात की तरफ जा रही है। इस पर बालोतरा आबकारी सीआई भंवरलाल के नेतृत्व में पटाऊ टोल प्लाजा पर टैंकर को रुकवाया गया। टैंकर ड्राइवर से पूछताछ की गई तो ड्राइवर ने खुद का नाम दिनेश कुमार विश्नोई निवासी सेड़वा बताया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर ड्राइवर ने गैस टैंकर के अंदर शराब भरा होना बताया। ड्राइवर को पकड़कर टैंकर को जब्त कर जिला आबकारी ऑफिस बाड़मेर लेकर आए। वहां टैंकर को खोलकर शराब की पेटि्टया निकाली गई। इसमें 190 पेटी मैकडॉल नंबर वन विस्की पव्वे, 298 पेटी मैकडॉल नंबर वन विस्की बोतल, 77 पेटी रॉयल चेलेंस बोतल, 85 पेट्टी रॉयल स्टेक बोतल कुल पंजाब निर्मित 650 पेट्टी अवैध शराब बरामद की। जिसकी अनुमानित कीमत 47 लाख रुपए है।
आबकारी अधिकारी गजेंद्रसिंह के मुताबिक ड्राइवर पूछताछ में बताया कि यह टैंकर पंजाब भटिण्डा में सुपुर्द किया गया था। यह अवैध शराब भरा टैंकर सांचौर से गुजरात की ले जा रहा था। दृष्टया यह लग रहा है कि शराब गुजरात में सप्लाई होने वाली थी। फिलहाल आबकारी टीम जांच कर रही है और शराब के ब्रांड की भी जांच की जा रही है। किसी फैक्ट्री से या किसी दुकान से इसका पता लगाया जा रहा है।
तस्करों ने अपनाया नया तरीका
आबकारी अधिकारी का कहना है कि तस्करों ने नया तरीका खोजा है। अमूमन गैंस टैंकरों की जांच पुलिस व आबकारी टीमें नहीं करती है। क्योंकि यह बहुत ही खतरनाक होता है। सामान्य इन टैंकरों पर कोई संदेह नहीं करता है। इनको बीच रास्ते में खोलकर देख पाना भी बहुत मुश्किल होता है।
COMMENTS