वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ग्रामवासी सम्मान से किए गए सम्मानित
सोनांचल के कलमकारों ने हर्ष ब्यक्त कर दी बधाई
अवसर था ग्रामवासी साप्ताहिक समाचार पत्र के 100 वर्ष पूर्ण होने एवं समाचार पत्र के संस्थापक संपादक रहे बृजभूषण मिश्र ग्रामवासी जी की 124वीं जयंती समारोह का
सोनभद्र। महान स्वत्रंता संग्राम सेनानी, देश भक्त महात्मा ग़ांधी के परम अनुयायी, निर्भीक एवं सशक्त पत्रकार और 1952 से 1957 तक अविभाजित जनपद मिर्जापुर के दुद्धी विधानसभा के प्रथम विधायक रहे पंडित ब्रजभूषण मिश्र "ग्रामवासी जी" की 124वीं जयंती के अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए सोनांचल के वरिष्ठ पत्रकार पंडित मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी एवं भदोही के कृष्णावतार त्रिपाठी "राही"को ग्रामवासी सेवा आश्रम ट्रस्ट द्वारा ग्रामवासी सम्मान से सम्मानित किया गया।
बताते चलें कि यह सम्मान ग्रामवासी जी द्वारा 1923 में ग्रामवासी समाचार पत्र के प्रकाशन से 2023 में 100 साल पूरे होने पर अपनी लेखनी से पत्रकारिता के क्षेत्र में ईमानदारी व निष्ठा और निष्पक्षता के साथ देश, काल और समाज हित में पत्रकारिता धर्म का निर्वहन करने के लिए ग्रामवासी सेवा आश्रम ट्रस्ट की मुख्य ट्रस्टी ग्रामवासी जी की पुत्री शुभाशा मिश्रा द्वारा प्रदान किया गया। उक्त सम्मान में मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी व कृष्णावतार त्रिपाठी राही जी को माल्यार्पण कर मुझे उन्हें श्रीफल, सम्मान पत्र, अंग वस्त्रम, एक सूटकेस, एवं ग्रामवासी जी के जीवन चरित्र से सम्बंधित पुस्तकें भेंट की गई। इस अवसर पर मंचासीन वरिष्ठ पत्रकार राहुल श्रीवास्तव, नरेन्द्र नीरव, राजीव कुमार ओझा, किशोर न्याय बोर्ड सोनभद्र के सदस्य ओम प्रकाश त्रिपाठी, नगर पंचायत चोपन के अध्यक्ष उस्मान अली ने सम्मानित होने वाले द्वय पत्रकारों को अपनी शुभकामनाएं दी। इसके अलावा श्री द्विवेदी को सम्मानित किए जाने से हर्षित साहित्यिक संस्था गीत कस्तूरी की संस्थापक गीतकार डा रचना तिवारी एवं सोन साहित्य संगम के संयोजक व सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र, विन्ध संस्कृति शोध समिति ट्रस्ट के निदेशक दीपक कुमार केशरवानी सहित मीडिया फोरम ऑफ इंडिया (न्यास) के जिलाध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव, आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार नागर, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अजय भाटिया, डीडी न्यूज़ के सुनील तिवारी, श्याम सुंदर पांडेय, विनय कुमार पांडेय, रामानुज धर द्विवेदी, रामजी दुबे,संतोष मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, मनोज तिवारी, मनोज चौबे, गुड्डू मिश्रा,राजेश गोस्वामी, रिजवान, सद्दाम कुरेशी, विनीत शर्मा, आदि कलमकारों समेत व्यास मुनि पांडेय, अखिलेश कुमार पांडेय आदि गणमान्यों ने अपनी बधाई दी। वहीं पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 'ग्रामवासी सम्मान' से सम्मानित किए जाने से हर्षित श्री द्विवेदी ने कहा कि आज ग्रामवासी साप्ताहिक समाचार पत्र के 100 वर्ष पूर्ण होने पर आश्रम की मुख्य ट्रस्टी शुभाशा मिश्रा के कर कमलों द्वारा प्राप्त सम्मान से अत्यंत अभिभूत हूँ और यह 'ग्रामवासी सम्मान' जनपद के पत्रकारों को समर्पित करते हुए यह अपेक्षा करता हूं पत्रकार साथी ग्रामवासी जी के कृतित्व व्यक्तित्व को आत्मसात करते हुए अपनी कलम की रफ्तार निर्भीक और निष्पक्ष तरीके से देश काल और समाज हित में चलाते रहेंगे। उन्होंने सोनांचल के कलमकारों की तरफ से ग्रामवासी सेवा आश्रम ट्रस्ट के प्रति आभार ब्यक्त किया है।
COMMENTS