कंडीसौड़।। विकासखंड थौलधार के राजकीय इंटर कॉलेज मैंण्डखाल में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया है।
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर स्कूल के सभी छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों ने मैंण्डखाल बाजार में रैली निकालने के दौरान भारत माता के जयकारों के नारे लगाए।विद्यालय में प्रधानाचार्य व अतिथि गणों ने ध्वजारोहण करने के बाद राष्ट्रगान गाया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य हेमचंद रमोला,पीटीआई के संरक्षक प्रेमलाल जुयाल, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सब्बल सिंह चौहान, टी ए अध्यक्ष विनीत खंडूड़ी, श्रीकृष्ण नौटियाल, शुरवीर सिंह रावत पूर्व सैनिक एवं पूर्व प्रधान सकला देवी रावत,सुमन रावत ने दीप प्रज्वलित कर क्या किया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम कर अपने सहपाठियों एवं प्रांगण में मौजूद जनसमूह को जागरूक करने का प्रयास किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्रों द्वारा भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, एवं नाटक प्रतियोगिता भी की गई है जिस पर विद्यालय में आए हुए अभिभावकों ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन भी दिया है।
कार्यक्रम के अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य हेमचंद रमोला ने कहा कि जिस प्रकार से आज विद्यालय प्रांगण में सभी अभिभावक गण मौजूद है,इसी प्रकार से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों एवं स्कूल की बैठकों में भी अभिभावकों की मौजूदगी बेहद जरूरी है।
किसी भी प्रकार की छात्र-छात्राओं को लेकर अभिभावकों के अंदर समस्या है,तो बैठकों में आकर विद्यालय स्टाफ के साथ वार्तालाप कर उस समस्या का हाल निकाल सकते हैं।
पीटी के अध्यक्ष विनीत खंडूरी ने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार के आयोजनों से छात्र-छात्राओं के अंदर एक उत्साह पैदा होता है,जिससे उनकी मानसिक प्रवृत्ति में भी बदलाव आता है,एवं उनका हौसला बढ़ता है।
अध्यक्ष विनीत खंडूरी ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि विद्यालय को एक ऊंचे स्तर तक पहुंचाया जाए, लेकिन यह तभी सफल होगा जब समस्त विद्यालय परिवार का व अभिभावकों का सहयोग विद्यालय को बराबर मिलता रहे।
ग्राम पंचायत मंजरुवाल के पूर्व प्रधान गोविंद सिंह रावत ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जितने भी छात्र-छात्राएं 12th पास करने के बाद स्कूल से अन्य शिक्षण संस्थानों में प्रवेश करते हैं,उनको अपनी पढ़ाई के साथ साथ हर विभागीय फॉर्म भरने जरूरी है, जिससे कि उनके अंदर शिक्षा के प्रति और अधिक जागरूकता बनी रहे एवं वह अपनी मेहनत में लगे रहें।एक ना एक दिन वह आपने शिक्षा के क्षेत्र में अवश्य सफल होंगे।
विद्यालय के एस एम सी के अध्यक्ष सुनील जुयाल ने प्रांगण में बैठे सभी छात्र-छात्राओं अध्यापक गणों एवं अभिभावक गणों को 77वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
एस एम सी अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी क्षेत्र वासियों का प्रयास रहना चाहिए कि हमारे क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों की स्थिति बेहतरीन हो एवं अच्छी शिक्षा प्रदान हो जिससे उन स्कूलों में पढ़ने वाले हमारे क्षेत्र के बालक बालिकाओं का भविष्य उज्जवल हो।
उन्होंने विद्यालय में अंग्रेजी के प्रवक्ता बिजेंद्र सिंह भंडारी जी की सराहना करते हुए कहा कि गुरु जी के द्वारा विधालय में सभी कार्यक्रमों का सफल संचालन करने व हर प्रकार से विधालय के प्रति तत्पर रहने के लिए बड़ा योगदान है।
विद्यालय के अंग्रेजी के प्रवक्ता बिजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि आज हमारा विद्यालय तीव्रता से आगे की ओर बढ़ रहा है जिसके लिए उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री हेमचंद रमोला जी एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं एवं समस्त विधालय परिवार का धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि आज के समय में विद्यालय में बहुत ही बेहतरीन पठान-पाठन किया जा रहा है।कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमचंद्र रमोला ने समस्त अभिभावक गणों का एवं पूर्व छात्र छात्राओं का एवं प्रांगण में बैठी समस्त मात्र शक्तियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार आशा करता है कि आगे भी आप लोग इस प्रकार के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
प्रधानाचार्य हेमचंद रमोला, पीटीए संरक्षक प्रेमलाल जुयाल, टी ए अध्यक्ष विनीत खंडूड़ी,एस एम सी अध्यक्ष सुनील जुयाल,ब्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकृष्ण नौटियाल,विजय प्रकाश सेमवाल,बिजेंद्र सिंह भंडारी,नरेश कुमार,पी एल गोस्वामी, उम्मेद सिंह पुंडीर,अरबिंद तड़ियाल,हरिश बगंवाल, पंकज भट्ट, दुर्गेश नौटियाल,शिव प्रसाद रतुडी़,नीरा मिश्रा,ऊषा थपलियाल, मंजू रमोला,सगिंता सेमवाल,अनिता जाटव, माधुरी उनियाल,विनय उनियाल,रामेश्वरी देवी, प्रधान मजंरुवाल पुष्पा देवी,पूर्व प्रधान मजंरुवाल गोविंद सिंह रावत, उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी सब्बल सिंह चौहान,सुंदर सिंह गौनियाल, पूर्व सैनिक शुरवीर सिंह रावत,सुरजमणी जुयाल,रामदयाल खंडूड़ी,सुरजमणी चमोली,पुरणानंद, दिनेश भट्ट,बृजमणी जुयाल,रघुवीर भट्ट, कुशलानंद बधानी,अरविंद मोहन,आशाराम,अतिश भट्ट,अनिल जुयाल,आलोक जुयाल,अर्जुन सिंह,जयवीर सिंह,सुनील,रमेश, सोमेश,विनोद,बुद्धी लाल,मनोज,रोहन,नारायण,अहिल्या देवी,सकला देवी,आशा देवी,रामेश्वरी,रजनी,उर्मिला,सुमन देवी,सुषमा,अंजली,अम्बिका, प्रेरणा,मानसी, संजना,सलोनी आदि मौजूद रहे।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS