सोनभद्र। सभी व्यक्तियों एवं कावड़ यात्री दर्शनार्थियों से अनुरोध है की यात्रा के दौरान किसी भी विद्युत पोल एवं पोल में लगे बिजली के तार को न छुएं. कोई भी ऊंचा झंडा अथवा ऐसा सामग्री जो ऊपर लाइन के संपर्क में आने की संभावना हो साथ लेकर न चले .कहीं भी बिजली की लाइन अथवा पोल झुके हुए हो जिससे विद्युत दुर्घटना की संभावना हो इसकी सूचना तत्काल संबंधित विद्युत उप केंद्र, अवर अभियंता, उपखंड अधिकारी, अधिशासी अभियंता अधीक्षण अभियंता को निम्न नंबर पर अवगत कराएं,जिससे विद्युत दुर्घटना को रोका जा सके।
अवर अभियंता पन्नूगंज- 8004927234.
अवर अभियंता राबर्ट्सगंज - 9532252155.
अवर अभियंता शाहगंज- 9453047768.
अवर अभियंता घोरावल- 9453047774.
उपखंड अधिकारी घोरावल- 9450963604
उपखंड अधिकारी राबर्ट्सगंज- 9450963606
उपखंड अधिकारी राबर्ट्सगंज द्वितीय -8004931721.
अधिशासी अभियंता राबर्ट्सगंज- 9450963600.
सोनभद्र विद्युत कंट्रोल रूम- 8960697062.
COMMENTS