टिहरी/रुद्रप्रयाग।। दो जिलों के नवनियुक्त जिलाधिकारियों ने संभाला पदभार।
टिहरी।।टिहरी गढ़वाल के नव नियुक्त जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने टिहरी जिले के 56 वें जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण करने के साथ ही कोषागार में डबल लॉक का चार्ज ग्रहण किया गया।
इस दौरान उन्होंने समस्त पंजिकाओं, तालों, स्टाम्प, निर्वाचन संबंधी सामाग्री आदि का सूची के साथ मिलान कर हस्ताक्षर किये गये।
पदभार ग्रहण करने के बाद जिलाधिकारी द्वारा जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में स्टाफ के साथ बैठक कर जनपद में वर्तमान में संचालित निर्माण कार्यों, कार्मिकों का विवरण, कांवड़ यात्रा रूट आदि का फीडबैक लिया गया।
डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी आपदाग्रस्त/निर्माण कार्यों का प्रतिकर संबंधितों को तत्काल देना सुनिश्चित करें।साथ ही साफ-सफाई करने के निर्देश दिये गये।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पुनर्वास, जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, नई टिहरी में सीवरेज, विभिन्न प्रतिकर, तैनात तहसीलदार/नायब तहसीलदार, केन्द्र पोषित योजनओं आदि की जानकारी उपलब्ध कराई गई।
जिला विकास अधिकारी द्वारा जनपद में संचालित एनआरएलएम समूहों, तैनात ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की जानकारी दी गई।
उपजिलाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत की जानकारी उपलब्ध कराई गई।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार,एडीआईओ सुचना भजनी भंडारी,एसडीएम देवप्रयाग सोनिया पंत,धनोल्टी लक्ष्मीराज चौहान,टिहरी अपूर्वा सिंह,प्रतापनगर प्रेमलाल एवं तहसीलदार गंगा प्रसाद पेटवाल, मानवेन्द्र शाह एवं जिले के सभी मिडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।
जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में प्रेस से वार्ता की गई।
प्रेस से मुखातिब होते हुए उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की समस्त योजनाओं को त्वरित गति से नागरिकों तक पहुंचाकर लाभान्वित करना, मीडिया एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा बताये गये जनपद स्तरीय जनहित के मुद्दों का समय रहते समाधान करना, मानसून सीजन के चलते आपदा की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों पर अलर्ट मोड में रहेंगे, ताकि रिसपॉन्स टाइम कम से कम रहे।
जिला अस्तपताल के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि जनपद स्तर के मामलों को निराकरण जनपद स्तर पर ही करेंगे और यदि शासन स्तर का मामला होगा,तो उसमें भी सहयोग लेकर निराकरण करायेगें।
उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु जनपद में पर्यटक स्थलों के जो प्लान बने हैं,उनकी समीक्षा की जायेगी।
डीएम कहा कि टिहरी झील एक धरोहर है,उससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके,इस दिशा में कार्य किया जायेगा।
रुद्रप्रयाग में डॉ सौरभ गहरवार ने नव नियुक्त जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण किया।।
रूद्रप्रयाग। टिहरी से स्थानांतरित होकर आए नव नियुक्त जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने जनपद रुद्रप्रयाग के 27वें जिलाधिकारी के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जिलाधिकारी का जनपद आगमन पर स्वागत किया गया।
जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने कहा कि श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सरल, सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराना उनकी प्राथमिकता में है।
नव नियुक्त डी एम ने कहा कि मानसून की दृष्टिगत संवेदनशील एवं भू-स्खलन क्षेत्रों में सड़क मार्ग बाधित होने पर सड़क मार्ग को आवाजाही हेतु तत्काल खुलवाने के लिए जेसीबी मशीन सहित कार्मिकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होने कहा कि जनपद में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही पलायन प्रभावित गांवों में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा।
उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा जिसके लिए सभी अधिकारी पूरी गंभीरता से लें और उनका तत्काल निस्तारण करें, इसके लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही सरकार की हर महत्वकांक्षी योजना को आम जनता तक पहुंचाने के लिए धरातल पर पूरी मेहनत से काम करने का प्रयास किया जाएगा इसके लिए भी ठोस कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी,उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार, प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय मंजू राजपूत, सहायक कोषाधिकारी प्रेमचंद्र पांडेय, लेखाकार मनोज मलेठा आदि मौजूद रहे।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS