जीर्ण शीर्ण भवन में संचालित हो रहे थौलधार विकासखण्ड मुख्यालय की नए भव्य भवन का इंतजार हुआ समाप्त
कडींसौड़/थौलधार।।श्रावण मास के शुभ मुहूर्त को देखते हुए संक्षिप्त हवन पूजन के साथ विकासखंड थौलधार के नवनिर्मित भवन में पुराने भवन के कार्यालयों का शिफ्टिंग कार्य प्रारम्भ हो गया है।
विकासखंड के नए भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने से पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ही कर्मचारियों में भी खुशी का माहौल बना हुआ है।18 महा पूर्व राज्य सरकार द्वारा नए भवन के लिए लगभग 369 लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे।
भवन निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग ने तय समय में पूर्ण कर दिया है,जिसे भविष्य की जरूरत के अनुरूप लगभग ढाई सौ सदस्यों की बैठने की क्षमता के साथ बनाया गया है।नये भवन बनने पर सभी पंचायत प्रतिनिधियों व कर्मचारियों में खुशी एवं उत्साह है।
शुक्रवार को शुभमुहूर्त में संक्षिप्त हवन पूजन के साथ विकास खण्ड कार्यालय नव निर्मित भवन में शिफ्टिंग का काम प्रारम्भ कर दिया गया है।
शीघ्र ही नए विकासखंड भवन का भब्य लोकार्पण समारोह आयोजित किया जाएगा।
खण्ड विकास अधिकारी दुर्गा प्रसाद थपलियाल ने कहा कि पुराना विकासखंड कार्यालय भवन जीर्ण-शीर्ण हो गया था। जिसमें बारिश के समय पर भवन टपकने से एवं दुर्घटना की आशंका से काम प्रभावित हो रहा था।पंचायत प्रतिनिधियों की संख्या बढ़ने से समुचित व्यवस्था बनाने में भारी परेशानी हो रही थी।
ब्लॉक प्रमुख प्रभा बिष्ट ने प्रगति मिडिया को दुरभाष के माध्यम से बताया कि नव निर्मित भवन के आंगन व पार्किंग निर्माण कार्य के लिए पुराना भवन ध्वस्त होना है।जिस कारण तत्कालिक रूप से नए भवन में कार्यालय शिफ्ट किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा जिसके कारण वह आज पुजा अर्चना कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाई हैं।
ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि शीघ्र ही विधिवत भवन का लोकार्पण समारोह आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि बुद्धि सिंह बिष्ट,ज्येष्ठ उप-प्रमुख ज्ञान सिंह चौहान,बीईओ हिमांशु श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष प्रदीप पन्त,एस आई शांन्ति प्रसाद डिमरी, ए विडियो विजय सिंह चौहान,एडीओ पंचायत प्रताप सिंह चौहान,पं० गंगा प्रसाद खण्डूड़ी,शैलेन्द्र भट्ट,भगवती प्रसाद सेमवाल,शम्भू प्रसाद सकलानी,स्वरूप सिंह बिष्ट, डीपीआरओ भंडारी जी,उधान विभाग प्रभारी अतर सिंह थलवाल,एन आर एल एम अमित सेमवाल, रमोला जी, राजेश कुमार,रमन रावत एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहें।
टिहरी।। जिला स्तरीय गंगा समिति की समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
टिहरी।। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने गंगा समिति की बैठक मैं गंगा प्रबंधन समिति को साफ सफाई के दिए निर्देश।
गंगा नदी के प्रबन्धन और प्रदूषण उन्मूलन को लेकर जिलाधिकारी ने एजेण्डानुसार 10 बिन्दुओं की सूचना पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।
जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त रखने हेतु सभी संबंधित विभागों से भौतिक कार्यों की जानकारी लेते हुए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। कहा कि जो हाउस होल्ड सीवेज से जुड़ने हैं,उनकी डीपीआर तत्काल भेजना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन, ट्रंचिंग ग्राउण्ड, वेस्ट मैनेजमेंट, नमामि गंगे योजना आदि को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि सभी ईओ नगपालिका/नगर पंचायत नियमित मॉनिटरिंग करते हुए नदी में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ छापेमारी करते हुए चालानी कार्यवाही बढ़ायें।
तपोवन में वेस्ट मैनेजमेंट के संबंध में प्लान बनाने को कहा गया, ताकि कचरा नदी में न जा सके। जिलाधिकारी ने नमामि गंगे के अन्तर्गत सिंचाई विभाग द्वारा कीर्तिनगर में बनाये गये दो घाटों को ईओ नगर पंचायत कीर्तिनगर को हेण्डऑवर करने तथा एसडीएम को मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी टिहरी पुनीत तोमर, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई आर.के. गुप्ता, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, एसीएमओ एल.डी. सेमवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS