घर-घर तक पहुंचाया पीएम के योजनाओं का पत्र:अजीत रावत
राबर्ट्सगंज नगर स्थित दलित बस्ती में हर घर बुकलेट वितरित कर दी जानकारी
9 साल बेमिसाल योजनाओं के तहत लोगों को किया प्रेरित
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर स्थित वार्ड एक दलित बस्ती में शनिवार को भाजपा अनुसूचित मोर्चा के काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत रावत के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा पीएम मोदी के 9 साल बेमिसाल पूर्ण होने पर उनकी योजनाओं व सरकारी सुविधाओं को लेकर बुकलेट हर घर पहुंच कर वितरित करते हुए योजनाओं से कराया गया अवगत दी गई पात्र व्यक्तियों को जानकारी।
अनुसूचित मोर्चा के काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष व सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने बताया कि केंद्र सरकार के 9 साल पूर्ण होने पर जनसंपर्क महा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत शनिवार को दलित बस्ती हर घर पहुंच कर प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के विस्तार पूर्वक बुकलेट वितरित कर हर परिवार को प्रेरित करने का कार्य किया गया जिससे कि हर व्यक्ति को उसका लाभ मिल सके और प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को बेहतर ढंग से लोगों के बीच में पहुंचाने के लिए संगठन के पदाधिकारियों को भी अवगत कराया है श्री रावत ने बताया कि पीएम मोदी के महत्वाकांक्षी योजनाओं वह मुख्यमंत्री की योजनाओं की विस्तृत रूप से प्रचार प्रसार बुकलेट वितरित कर की जा रही है जिससे कि हर घर हर व्यक्ति तक उनका लाभ पहुंच सके कोई भी पात्र व्यक्ति उसे वंचित ना रहे इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता पूरी तरह से सक्रिय है हर घर लाभ पहुंचाना ही हमारा इस मौके पर हिरावती देवी ,तारा देवी, डॉक्टर दिनेश कुमार, अनिल कुमार, गुल्लू ,शिवकुमार ,पंकज कुमार, कलावती देवी ,रमेश ,अनु देवी, अमरावती देवी ,मुन्नी देवी, सरोज देवी ,गीता देवी ,तारा देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
COMMENTS