जनपद-सोनभद्र- घोरावल मे बालश्रम रोकथाम हेतु चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
घोरावल कस्बे से चार नाबालिग बच्चों को कराया गया बाल श्रम से मुक्त
सोनभद्र। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह व पुलिस अधीक्षक डा० यशवीर सिंह सोनभद्र के निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारी घोरावल रमेश कुमार के नेतृत्व मे टीम एएचटीयू , श्रम विभाग व जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला शक्ति केन्द्र की संयुक्त टीम द्वारा थाना घोरावल के कस्बा मे होटल, ढाबों, वर्तन की दुकान, ऑटो पार्ट्स गैराजों, पेट्रोल पंम्प आदि जगहों पर बालश्रम उन्मूलन अभियान चलाकर सघन चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान 04 बाल श्रमिकों को बाल श्रम से मुक्त करवाकर नियोक्ता के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए, नाबालिग बच्चों को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए बाल कल्याण समिति सोनभद्र के समक्ष प्रस्तुत कर समिति के आदेश से बाल गृह बालक मे संरक्षण प्रदान कराया गया जिला बाल संरक्षण इकाई से ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा आमजन मानस से आग्रह किया गया है की बाल श्रम ना कराये क्यो की बच्चों का काम स्कूल जाना है न कि मजदूरी करना। बाल मजदूरी बच्चों से स्कूल जाने का अधिकार छीन लेती है और वे पीढ़ी दर पीढ़ी गरीबी के चक्रव्यूह से बाहर नहीं निकल पाते हैं । बाल मजदूरी शिक्षा में बहुत बड़ी रुकावट है, जिससे बच्चों के स्कूल जाने में उनकी उपस्थिति और प्रदर्शन पर खराब प्रभाव पड़ता है। चेकिंग अभियान में रावर्टसगंज श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुयश पाण्डेय, महिला शक्ति केन्द्र से साधना मिश्रा, सीमा द्विवेदी, जिला बाल संरक्षण इकाई से ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे आकांक्ष उपाध्याय थाना एएचटीयू से प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव, उप निरीक्षक हरिदत्त पाण्डेय, मुख्य आरक्षी धनञ्जय यादव, आरक्षी शालनी वैश्य आदि मौजूद रहे।
COMMENTS