पल्स पोलियो महाअभियान को लेकर निकाली गई जन जागरूकता रैली
3,24,153 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का है लक्ष्य
जिले मे बनाए गए 1092 बूथ, 36 ट्रांजिट टीम व 7 मोबाइल टीम
सोनभद्र । रविवार से शुरू हो रहें सधन पल्स पोलियो महाअभियान को लेकर शनिवार को जनपद मुख्यालय स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से पोलियो जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आर जी यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आर0 जी0 यादव ने कहा कि जनपद को पोलियो मुक्त रखने के लिए अभियान में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरती जाए ,आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत समस्त बच्चों की सूची बूथ पर रखी जाएगी, बच्चों को पोलियो बूथ पर लाकर शत-प्रतिशत प्रतिरक्षित करें। उन्होंने कहा कि 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो बूथ पर दवा पिलाना है जो बच्चे पोलियो की खुराक पीने से छूट जाएंगे उन्हें अगले 5 दिनों तक घर-घर जाकर पोलियो की खुराक दी जाएगी।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी0 एस0 यादव ने बताया कि जनपद में कुल 3,24,153 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है, इसके लिए 1092 बूथ तथा 36 ट्रांजिट टीम एवं 7 मोबाइल टीम बनाई गई है। बूथ दिवस के दिन प्रातः 9 से सायं 4 तक 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक देने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य में बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग का पूरा सहयोग मांगा गया है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रेमनाथ ने बताया कि अभियान की समीक्षा प्रतिदिन सायं 5:30 बजे समस्त विकास खंडों में एवं जनपद स्तर पर सांयकालीन समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस महा अभियान में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वालों को दण्डित भी किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निकाली गई जन जागरूकता रैली में स्वास्थ्य विभाग की ए0एन0एम0, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, साईं नर्सिंग कॉलेज के छात्र, छात्राएं एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जी0एस0 यादव, डॉक्टर प्रेमनाथ, डॉक्टर राम कुंवर, डॉक्टर जे0पी0 सिंह,एस0 एम0 ओ0, डब्ल्यू0एच0ओ0 डॉक्टर हेमंत अधिकारी, डी0एम0ओ0 धर्मेंद्र नारायण श्रीवास्तव, यूनिसेफ के प्रतिनिधि संदीप श्रीवास्तव, मोहम्मद नसीम, संजय कुमार सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह सुशील पांडे, अंजनी पांडे, मनोज, पुष्पेंद्र शुक्ला, रोहित, राजेंद्र शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
COMMENTS