खबर आमेट राजसमंद की बदमाश लुटेरे ने महिला को बनाया निशाना महिला से की लूटपाट बदमाश ने कहीं सोने के आभूषण को चोरी का इंतजाम दिया सोने के आभूषण करीब दो लाख तक की कीमत बताई जा रही है .
उसमें मादलीया वगैरा-वगैरा और कई सोने के आभूषण थे बदमाश लुटेरों ने दुकान में रखी ₹10000 की नगद राशि भी लेकर फरार हो गए महिला घर की छत पर सो रही थी तभी अचानक देर रात को बदमाशों ने महिला का मुंह बांध कर लूटपाट को अंजाम दिया.
वह मारपीट की महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और घटना जोर के ऊलपूरा गांव की.
संवाददाता बंसी लाल
COMMENTS