बहुजन पार्टी ने भाजपा सपा ,कांग्रेस को टक्कर देने को झोंकी ताकत
सोनभद्र। निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ,सपा ,कांग्रेस ,बहुजन पार्टी ने वोटरों को लुभाने व अपना वर्चस्व दिखाने को पूरी ताकत के साथ नगर भ्रमण करते हुए दिखाया शक्ति प्रदर्शन झोंका दम मंगलवार को चुनाव के अंतिम दिन बहुजन समाज पार्टी द्वारा जुलूस निकालकर नगर भ्रमण कर जनसंपर्क किया सभी नगर वासियों से वोट देने की अपील की ।
जुलूस की अध्यक्षता मा0 नरेंद्र सिंह कुशवाहा पूर्व सांसद ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में मा0 अमरेंद्र बहादुर भारती मुख्य जोन इंचार्ज मिर्जापुर मंडल व मा0 गुड्डू राम चमार मुख्य मंडल प्रभारी रहे।
नुक्कड़ सभा में अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि अमरेंद्र बहादुर भारतीय साहब ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के सरकार में कानून का राज होता है भ्रष्टाचार मुक्त भयमुक्त प्रदेश रहता है और प्रदेश में चारों तरफ विकास होता है देश की जनता सुश्री बहन कुमारी मायावती जी के शासन काल को याद कर रही है।
अपने विचार को व्यक्त करते हुए गुड्डू राम चमार साहब ने कहा कि सुश्री बहन कुमारी मायावती जी महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलकर मिशन को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं महापुरुषों के सपनों को साकार करने के लिए दिन रात मिशन मुवमेंट को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं बहन जी के सरकार में सभी लोगों का मान सम्मान सुरक्षित रहता है और बाघ और बकरी को एक घाट पर पानी पिलाने का काम किया जाता है सभी जाति धर्म समाज के लोगों को शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार उपलब्ध कराया जाता है और बसपा सरकार में बहन बेटियां सुरक्षित रहती हैं सभी माताओं बहनों से विनम्र निवेदन है कि बसपा प्रत्याशी श्रीमती सीता देवी को भारी से भारी मतों से विजई बनाएं।
अध्यक्षता कर रहे मा0 नरेंद्र कुशवाहा ने नुक्कड़ सभा के दौरान कहा कि
1 मंडी समिति की स्थाई व्यवस्था कराई जाएगी।
2 हाउस टैक्स में संशोधन कर माफ़ कराया जाएगा।
3 नगर पालिका में शिविर की उचित व्यवस्था कराई जाएगी जिससे नगरपालिका का पानी बाहर निकाला जाएगा।
4 संपूर्ण नगरपालिका में बिजली के टेढ़े मेढ़े खंबे और लटकते हुए तार को ध्यान में रखकर अंडर ग्राउंड बिजली की व्यवस्था कराई जाएगी।
5 नगर पालिका में नजूल की जमीनों पर दुकानें बनाकर जरूरतमंदों को दिया जाएगा
6 प्रत्येक कॉलोनी के सड़कों को तारकोल रोड बनाया जाएगा व गलियों की रोड को सीसी रोड बनाकर सुंदरीकरण कराया जाएगा।
7 ओवरब्रिज पर लाइट व रेलिंग की व्यवस्था कराई जाएगी
8 संपूर्ण नगर पालिका का सुंदरीकरण कर सर्वांगीण विकास कराया जाएगा।
नगर पालिका में विस्तार हुए नए जुड़े गांव को शहर नुमा बनाकर आदर्श नगर पालिका बनाया जाएगा और सुंदरीकरण कराया जाएगा ।
9 खिलाड़ियों के लिए मिनी स्टेडियम बच्चों के लिए प्ले ग्राउंड एवं जीम की व्यवस्था कराई जाएगी।
10 मान्यवर कांशीराम शहरी आवास की रंगाई पुताई सफाई पानी की व्यवस्था बिजली की व्यवस्था नालियों की मरम्मत करा कर सुंदरीकरण कराया जाएगा।
11 नगरपालिका का चहुमुखी विकास कराया जाएगा।
नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी श्रीमती सीता देवी पत्नी प्रेमनाथ गौतम ने सभी जागरूक मतदाताओं से चुनाव निशान हाथी पर मोहर लगाकर विजई बनाने की अपील की और कहा कि माननीय सुश्री बहन कुमारी मायावती जी के शासनकाल में जिस तरीके से विकास की गंगा बहती थी उसी तर्ज पर नगर में सारी सुविधाओं को लागू कराया जाएगा । विकास कराया जाएगा।
बसपा जिलाध्यक्ष श्री बी0सागर ने कहा कि सोनभद्र नगर पालिका में अनुसूचित जाति की सीट पर सुश्री बहन कुमारी मायावती जी से आशीर्वाद प्राप्त श्रीमती सीता देवी पत्नी प्रेमनाथ गौतम पर बहुजन समाज पार्टी ने अपना विश्वास जताया है जिन का चुनाव निशान हाथी है आप लोगों से आग्रह और विनम्र निवेदन करते हुए सीता देवी को जिता करके नगरपालिका सोनभद्र का अध्यक्ष बनाएं और बसपा के शासनकाल में नगर में नगरों में जिस तरीके से झुग्गी झोपड़ी में जीवन यापन करने वाले गरीब मजदूर को आवास मदरसों का निर्माण मदरसों में शिक्षकों की भर्ती सफाई कर्मियों की भर्ती बाबा साहब डा भीम राव अम्बेडकर और मान्यवर कांशी राम साहब के नाम पर तमाम योजनाएं चलाई गई उनके तहत शहरों में संपूर्ण विकास कराया जाएगा सभी जाति धर्म समाज के लोगों का मान सम्मान को ध्यान में रखकर विकास की उचित व्यवस्था कराई जाएगी ।
सभी वक्ताओं ने बारी बारी से नुक्कड़ सभाओं में अपने विचार व्यक्त किए और हाथी चुनाव निशान पर वोट देकर विजई बनाने की अपील की।
मुख्य रूप से मा0 गुड्डू राम चमार मुख्य मण्डल प्रभारी मिर्जापुर ,मा0 निशांत कुशवाहा मंडल प्रभारी मिर्जापुर ,मा0 सत्यनारायण जैसल पूर्व विधायक, इंद्रदेव सिंह वरिष्ठ बसपा नेता ,श्री अविनाश शुक्ला जी पूर्व बसपा प्रत्याशी, श्री कमलेश गोड़, श्री जमुना कुमार चौधरी जी ,श्री शंकर प्रसाद ,श्री रामचंद्र रत्ना, बलवंत रंगीला , जमुना प्रसाद चौधरी,अमन मौर्य, रामलखन देहाती ,भगवानदास भारती ,मनोज कुशवाहा, अवधेश विश्वकर्मा,पंकज सिंह पटेल, चुनमुन प्रधान,।
उपस्थित लोग उमेश कुशवाहा,विक्रम पटेल, पवन प्रधान, प्रदीप पांडे, उमेश भारती, हीरालाल भारती,अजय कुमार उर्फ हरि, शंकर भारती, गोपाल दास बीरबल भारती, अंबेडकर भारती, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता जुलूस में सम्मिलित हुए।
COMMENTS