थाना छाम द्वारा बोर्ड परीक्षा में टॉपर छात्र छात्राओं को किया पुरस्कार से सम्मानित।
कण्डीसौड़।। थाना छाम के प्रभारी निरीक्षक द्वारा उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा में टाॅपर छात्र-छात्रा को सम्मानित करते हुए कैरियर काउंसलिंग की गई
शुक्रवार को थाना छाम में आयोजित सादे कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में टाॅपर भागीरथी विद्या मंदिर के सुशान्त चन्द्रवंशी, कु०आस्था सजवाण, कु० स्मृति रावत सभी निवासी चिन्यालीसौड़ एवं बालिका टाॅपर कु० शिल्पी बिष्ट निवासी धरवालगांव को अभिभावकों सहित थाने में बुलाकर मिठाई खिलाकर एवं शिक्षण सामग्री उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत ने छात्र- छात्राओं से भविष्य की योजना के बारे में जानकारी लेते हुए कैरियर काउंसलिंग की। बिस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि उच्च स्थान प्राप्त करने से अधिक महत्वपूर्ण है कि उस स्थान को बनाए रखना और उससे आगे बढ़ना।इसलिए सभी अपने स्वास्थ्य के संरक्षण के साथ साथ अध्ययन के प्रति जागरूक रहें। उन्होंने अभिभावकों को कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है। युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है इसलिए नशे के प्रति जागरूक रहें
प्रभारी निरीक्षक ने कहा की अपने पाल्यों को अच्छे संस्कार दें एवं पढा़ई का दबाव नहीं वल्कि आदत बनाएं और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें
इस अवसर पर एसएसआई दिनेश बल्लभ,एसआई शान्ति प्रसाद डिमरी, प्रधानाचार्य जयेन्द्र भण्डारी एवं जयपाल सिंह सजवाण, ध्रुव प्रसाद चन्द्रवंशी, योगेन्द्र सिंह बिष्ट,कृपाल सिंह रावत, भारत बिष्ट आदि मौजूद रहें
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS