प्रदेश में सोनभद्र किसान मोर्चा को मिला सम्मान प्रथम स्थान : यादवेंद्र दत्त द्विवेदी
सोनभद्र । भारतीय जनता पार्टी के महासंपर्क अभियान कार्यक्रम के निमित्त आज भाजपा किसान मोर्चा की योजना बैठक जिलाध्यक्ष यादवेंद्र दत्त द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर संपन्न हुई, जिसमे माह भर के कार्यक्रमों की योजना बनाई गई तथा सभी अभियानों के अभियान प्रमुख बनाए गए, तथा राकेश उपाध्याय को भाजपा किसान मोर्चा की ओर से महासंपर्क अभियान का जिले का व्यवस्था प्रमुख नियुक्त किया गया और माला और अंगवस्त्र भेंट कर राकेश जी का पार्टी कार्यालय पर स्वागत और अभिनंदन किया गया, इनके साथ राबर्ट्सगंज के ओमप्रकाश और प्रीति वर्मा को भी पार्टी से जोड़ा गया तथा अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुवे जिलाध्यक्ष यादवेंद्र दत्त द्विवेदी ने कहा कि आज तक आप सभी के निष्ठा पूर्वक काम और मेहनत का परिणाम है की उत्तर प्रदेश में सोनभद्र किसान मोर्चा प्रथम स्थान पर है तथा जिले में भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिला कर पार्टी की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए काम किया है, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने देश के नागरिकों को सब कुछ दिया जिससे उनका जीवन सुलभ हो सके,बस इसी बात को लेकर हमको जनता तक जाना है और उनसे पुनः भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए आग्रह करना है ये जो अभियान है इसमें किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों के साथ संपर्क और चौपाल लगाना है, गांव गांव तक बाइक रैली और किसान चौपाल का आयोजन करना है तथा जिले में एफपीओ के समूहों से संपर्क करना है और तथा मंडियों में मंडी संचालकों और किसानों से संपर्क स्थापित करना है तथा केंद्र सरकार की योजनाओं को उनको बताना है की मोदी जी ने आमजन को कितनी सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं,आप सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है की पहले की तरह ही अपनी समस्त ऊर्जा के साथ निष्ठा पूर्वक कार्य करते हुये, पुनः 2024 के चुनाव में मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपनी भूमिका का निर्वाह करें।
कार्यक्रम में परमुख रूप से राजेश मिश्रा, उमेश पटेल, दिलीप चौबे, मीनू चौबे, नारसिंह पटेल, अनिल सिंह, सूर्यदेव पांडे, बृजेश पांडे, , रामप्रवेश यादव, संतोष बैसवार, ध्रुवकान्त द्विवेदी, मीरा ओझा, अनिल दुबे, रामलाल चौहान, प्रेमप्रकाश प्रजापति, सतीश पांडे, रामनरेश, राजबहादुर सिंह, समेत सैकड़ों पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
COMMENTS