लोक अदालत प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी
जिला जज व एसबीआई महाप्रबंधक द्वारा न्यायालय
परिसर से वाहन हुई रवाना
एसबीआई बैंक विजिट कर महाप्रबंधक ने दिए आवश्यक निर्देश
सोनभद्र। गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक आनन्द बिक्रम द्वारा बैंक की रॉबर्ट्सगंज शाखा का निरीक्षण किया गया। बिक्रम द्वारा सभी स्टाफ़ सदस्यों को उच्च ग्राहक सेवा व व्यवसाय वृद्धि हेतु प्रेरित किया गया।
वही महाप्रबंधक ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं का भी लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जाए हर प्रकार के लोन की सुविधाएं और प्रचार-प्रसार भी लोगों के माध्यम से हर पात्र व्यक्ति तक सुविधा का लाभ पहुंचाने के लिए कार्य करें कर्मचारी वही ग्राहकों की सुविधा को लेकर हर सुविधा उपलब्ध कराएं जिससे कि अधिक से अधिक मात्रा में लोग एसबीआई बैंक शाखा से जुड़े।
वही इसके साथ साथ आगामी होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर न्यायालय परिसर से प्रचार प्रसार वाहन को जिला जज अशोक कुमार यादव व महाप्रबंधक आनंद विक्रम द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस दौरान महाप्रबंधक ने बताया कि जिले में दिनांक 21.05.23 को प्रस्तावित लोक अदालत को सफल बनाने हेतु ज़िला जज अशोक कुमार यादव की उपस्थिति में एक प्रचार वाहन को भी हरी झंडी दिखायी गई। ज़िला जज ने बैंक को लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया। इस मौक़े पर उपस्थित बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री शिरीष भारती ने सभी बकायेदारों को इस लोक अदालत का भरपूर फ़ायदा उठाने की अपील की। इस दौरान मुख्य प्रबंधक संतोष कुमार चतुर्वेदी, नीतेश मिश्रा, विष्णु कान्त शुक्ला, आदर्श, तरुण साहू आदि उपस्थित रहे।
COMMENTS