उदयपुरा में महँगाई राहत शिविर में पहले दिन हुए रजिस्ट्रेशन.
ग्राम पंचायत उदयपुरा में राज्य सरकार की ओर से दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर का सोमवार को शुभारंभ हुआ ।
राज्य सरकार द्वारा महंगाई से राहत देने के लिए एक ही छत के नीचे सभी विभाग के अधिकारीयों द्वारा बिजली गैस चिरजीवी बीमा कृषि कनेक्शन सहित पेशंन योजना मे महगाई से राहत दे रही है शिविर में बड़ी संख्या में आए ग्रामीण महिला ओर पुरुषों का सरकार की योजना में रजिस्टेश किया । शिविर में विकाश अधिकारी बाबुलाल मीणा तहसीलदार दिनेश मीणा नायब तहसीलदार ग्राम पंचायत सरपंच पूजा राकेश बैरवा उप सरपंच अशोक सिंह पटवारी पप्पूलाल सैनी सचिव दिनेश आर्य मौजूद रहे।
शिविर में सबसे ज्यादा भीड़ जनाधार रजिस्ट्रेशन करवाने वालों की नजर आई। इसका प्रमुख कारण था कि शिविर में सिर्फ लोगों के जनाधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।
9 योजनाओं के हो रहे रजिस्ट्रेशन, बिना रजिस्ट्रेशन नहीं मिलेगा लाभ
शिविर में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही 9 योजनाओं के रजिस्ट्रेशन किए जा रहे है। जिसमें उज्जवला योजना के लाभार्थियों का जनाधार में रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। 100 यूनिट बिजली फ्री के लिए जनाधार में रजिस्ट्रेशन, कृषि बिल छूट के लिए जनाधार से जोड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन, कामधेनु पशुबीमा योजना को जनाधार से जोड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन, पुराने पेंशन धारियों की पेंशन बढ़ाने के लिए जनाधार का रजिस्ट्रेशन, चिरंजीवी योजना और दुर्घटना बीमा योजना को जनाधार में अपडेट किया जा रहा है। पुराने खाद्य सुरक्षा के लाभार्थियों को फूड पैकेट प्राप्त करने के लिए जनाधार में रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। साथ ही नरेगा में जॉब कार्ड जनाधार में अपडेट किए जा रहे है।
सिकराय विकास अधिकारी बाबूलाल मीना ने बताया कि उदयपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित हुए राहत कैंप शिविर मे पहले दिन लाभार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाए। जिन लाभार्थियों के किन्हीं कारणों से इस दो दिवसीय शिविर में रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएंगे। उनके लिए 30 जून तक सिकराय पंचायत समिति स्तर पर कैंप लगाकर रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे।
COMMENTS