जिला टिहरी के प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा ने जनता मिलन कार्यक्रम में की शिकायत दर्जटिहरी।। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार एवं मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा आज जनता मिलन कार्यक्रम के तहत आज जनता की समस्याएं सुनी गई।
इस मौके पर 18 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए जिनमें से अधिकांश प्रकरणों का निस्तारण मौके पर किया गया। जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज शिकायत/अनुरोध पत्रों के प्रकरणों के निस्तारण हेतु समयसीमा निर्धारित कर संबंधित अधिकारियों को समयान्तर्गत प्रकरणों के निस्तारण करने तथा कृत कार्यवाही से सम्बन्धित शिकायतकर्ताओं को अवगत कराने के निर्देश दिये गये।
इस मौके पर अध्यक्ष किसान सभा सोबन सिंह भण्डारी ने तिमली (दुबलियाणा) क्षेत्र के किसानों की खेती, सिंचाई गूलों एवं घराट तक पानी की व्यवस्था हेतु एचडीपीई पाईप लाईन लगाने की मांग की गयी, जिस पर अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई विभाग को दो दिन के भीतर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
शीशम झाड़ी मुनिकीरेती निवासी जगदीश कुडियाल ने मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत दयानन्द मार्ग का डामरीकरण एवं नाली निर्माण की मांग की जिस पर अधिशासी अभियन्ता लोनिवि नरेन्द्रनगर को प्रकरण पर ससमय गुणवत्तापूर्वक व मानकानुसार कार्यवाही कर शिकायतकर्ता को भी अवगत कराने के निर्देश दिये गये।
समाजसेवी हरिकृष्ण भट्ट ने देवप्रयाग में आपदा के दौरान जमा मलबा को हटाने की मांग पर एसडीएम कीर्तिनगर एवं ईओ नगर पालिका देवप्रयाग को नियमानुसार जांच कर आवश्यक कार्यवाही कर कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिये।
जिलाध्यक्ष प्रधान संगठन टिहरी गढ़वाल रविन्द्र सिंह राणा ने लालूरी कोटी महरू की मंजखेत मोटरमार्ग को मंजखेत से मोरियाणा तक निर्माण करने का अनुरोध किया गया,जिस पर ईई लोनिवि तथा डीएफओ टिहरी को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम कोलधार के सोबत सिंह ने पीएम आवास के तहत आवास निर्माण हेतु जारी प्रथम किस्त के तहत किये जाने वाले कार्यो के लिए स्वास्थ्य का हवाला देकर एक माह का समय मांगा गया जिस पर खण्ड विकास अधिकारी प्रतापनगर को एक माह के अन्तर्गत कार्य प्रारम्भ करवाने के निर्देश दिये गये।
जनता मिलन कार्यक्रम में एडीएम केके मिश्र,सीएमओ मनु जैन,अधीक्षण अभियन्ता पुनर्वास आरके गुप्ता, महाप्रबन्धक उद्योग महेश प्रकाश सहित अन्य समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
पुलिया और सड़क निर्माण को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा पत्र - जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा थौलधार।। आज जनता दर्शन कार्यक्रम में प्रधान संगठन टिहरी के जिलाध्यक्ष और मंजखेत के ग्राम प्रधान रविंद्र राणा ने क्षेत्र के लगभग 15 वर्षों से लंबित लालूरी कोटि महरु की मंजखेत मोटर मार्ग को मंजखेत से लेकर मौरियाणा तक अवशेष मोटर मार्ग निर्माण व नगुन गाड़ के सांगोंतोक में लगभग 24 वर्षों से क्षतिग्रस्त पुलिया निर्माण के लिए पत्र सौंपा। गौरतलब है कि मंजखेत के सांगों तोक में लगभग 24 वर्ष पूर्व पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी जिससे क्षेत्र के लगभग 15 गांवों के ग्रामीण आवागमन करते हैं
परंतु पुलिया ना होने के कारण लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहें हैं। तो दूसरी तरफ मंजखेत से मौरियाना तक 5 किलोमीटर मोटर मार्ग निर्माण न होने से भी जिसमें मुख्य रूप से स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और प्रसूति महिलाओं को अनावश्यक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिससे क्षेत्रवासियों में भारी रोष व्याप्त है। जिलाध्यक्ष राणा ने अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि इतने लंबे समय अंतराल के बावजूद भी पुलिया और सड़क निर्माण न होना संबंधित विभागीय अधिकारियों की जनता के प्रति उदासीनता को दर्शाता है।राणा ने कहा की यदि शीघ्र मोटर मार्ग निर्माण नहीं किया जाता है तो क्षेत्रवासियों और जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर प्रधान संगठन के बैनर तले जन आंदोलन किया जाएगा।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS