भारत सरकार की संसदीय जल संसाधन स्थायी समिति ने टिहरी बांध संबंधी कार्यों व पुनर्वास की जानकारी ली
टिहरी।। जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार की संसदीय जल संसाधन स्थायी समिति की टीम आज टीएचडीसी इंडिया लि. टिहरी गढ़वाल पहुंची।
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार एवं टीएचडीसी के अधिकारियों द्वारा समिति के सदस्यों का स्वागत किया गया।
इस अवस पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय द्वारा जल संसाधन स्थायी समिति के अध्यक्ष का स्वागत कर भारतीय संसद को जनपद टिहरी की जनभावनाओं से अवगत कराने तथा हिमालय एवं गंगा की सुरक्षा हेतु अनुरोध पत्र प्रेषित किया गया
जनपद टिहरी के एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत स्थायी संसदीय समिति द्वारा सर्व प्रथम टीएचडीसी डेम ब्यू प्वाइंट और म्यूजियम का मुआइना तथा टिहरी एचपीपी पॉवर हाउस कॉम्पलेक्स का निरीक्षण कर टीएचडीसी के बांध संबंधी कार्यों एवं पुनर्वास के संबंध में जानकारी ली गई।समिति ने द्वारा टीएचडीसी गेस्ट हाउस के कॉफ्रेंस हॉल में टीएचडीसी से संबंधित मुद्दो पर बैठक आयोजित की गई। समिति द्वारा जल संसाधन से संबंधित योजनाओं का परीक्षण एवं समीक्षा कर रिपोर्ट तैयार कर संसद में पेश करेगी
बैठक में संसदीय जल संसाधन स्थायी समिति के अध्यक्ष श्री परबत भाई, सवा भाई पटेल,श्री निहाल चन्द चौहान, श्री प्रताप चन्द्र सांरगी, श्री विजय बघेल, श्री गुमान सिंह डामोर, श्री पी. रविन्द्रनाथ, श्री किरोड़ी लाल मीणा तथा श्री अनिल प्रसाद हेगड़े सहित टीएचडीसी के अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, एजीएम मानव संसाधन एवं प्रशासन टीएचडीसी डॉ. ए.एन. त्रिपाठी, एसडीएम अपूर्वा सिंह सहित डीएचडीसी के अधिकारी मौजूद रहे।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS