उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं
थत्युड़।।आज सुबह 8 बजे के करीब सौडी ख्यारसी मोटर मार्ग के पास एक सैंटरो कार जिसका नंबर UK-07DZ-4251 सड़क से नीचे गिर गई है,जिसमें सवार दो व्यक्ति घायल हो गए।सूचना मिलते ही थाना थत्यूड़ से थानाध्यक्ष मय फोर्स के साथ दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हुए।
दुर्घटना में घायलों को स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा निकाला गया जिनको एम्बुलैंस के माध्यम से सीएचसी थत्यूड़ भेजा गया।
दुर्घटनाग्रस्त सैंटरो कार रोड़ से लगभग 70 मीटर नीचे क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी हुई है। डॉक्टरों द्वारा गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति जगबीर को हायर सेंटर रेफर किया गया दूसरे व्यक्ति बबलू का उपचार चल रहा है।
घायल व्यक्तियों का नाम बबलू पुत्र बच्चू निवासी ग्राम सौडी थाना थत्यूड़ जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 35 वर्ष
और जगबीर पुत्र दीपा निवासी ग्राम सौडी थाना थत्यूड़ जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 46 वर्ष है।दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS