टिहरी।। स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी को भूमि व भवन प्राप्त होने पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय का यहां बौराड़ी स्थित होटल भरत मंगलम में भाजपा से जुड़े व अन्य कई संगठनो ने जोरदार स्वागत किया
कार्यक्रम का संचालन डीसीडीएफ अध्यक्ष अनुसूया नौटियाल ने किया।
नौटियाल ने कहा कि 2003 से इस महाविद्यालय का संचालन जीआईटीआई के भवन पर चल रहा था। विधायक जी के अथक प्रयासों से ही अब भूमि और भवन महाविद्यालय को मिल गया है।
इस अवसर पर आज तमाम संगठनों ने विधायक जी का आभार व्यक्त करते हुए फूल मालाओं से स्वागत किया गया है,इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम में विधायक उपाध्याय ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नई टिहरी महाविद्यालय की स्थापना भी उनके पिछले कार्यकाल में हुई थी।उस समय भूमि व भवन उपलब्ध न होने के कारण इसे जीआईटीआई के भवन पर संचालित किया जा रहा था
विधायक किशोर उपाध्याय ने बताया कि उनके प्रस्ताव पर ही जीआईटीआई का भवन महाविद्यालय को ट्रांसफर हुआ है। इसके लिए उन्होंने मंत्री श्री सौरव बहुगुणा व मंत्री डा. धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है।वहीं मा. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी की सहायता के लिये हृदय से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने पूरी टिहरी की जनता को बधाई देते हुए कहा कि इस महाविद्यालय को आदर्श कॉलेज बनाया जाएगा।
कार्यक्रम में जीत राम भट्ट, श्रीमती सुषमा उनियाल, डॉ नेगी, जगजीत सिंह नेगी, कमल सिंह महर, डॉ प्रमोद उनियाल, उदय रावत, विजय कठैत, सुशील बहुगुणा, सुन्दर लाल उनियाल, उर्मिला राणा समेत विहिप, बजरंग दल आदि संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस ने विधायक से नई टिहरी महाविद्यालय को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का परिसर बनाने की मांग की
नई टिहरी।। शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवम नई टिहरी महाविद्यालय के प्रथम छात्रसंघ अध्यक्ष रहे देवेन्द्र नौडियाल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने टिहरी विधानसभा छेत्र के विधायक किशोर उपाध्याय से मुलाकात की।
महाविद्यालय की भूमि भवन स्थानांतरण की दो दशकों से चल रही मांग पूरी होने पर क्षेत्रीय विधायक का आभार जताया, साथ ही जनता द्वारा लंबे समय से की जा रही मांग के अनुरूप महाविद्यालय को श्री देव सुमन विश्वविद्यालय का परिसर बनाए जाने हेतु ज्ञापन प्रेषित किया।
देवेंद्र नौडियाल ने कहा कि 2003 में कांग्रेस सरकार के द्वारा जन भावनाओं के अनुरूप नई टिहरी स्थित जीआईटीआई के भवन में महाविद्यालय को स्थापित किया गया। किंतु उक्त भूमि भवन को विधिवत रूप से अब जाकर महाविद्यालय को स्थानांतरित किया गया है। साथ ही विगत कई वर्षों से छात्र एवं शहर के नागरिक उक्त महाविद्यालय को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का परिसर बनाने की मांग कर रहे हैं। कई बार इस मांग को लेकर छात्र प्रतिनिधियों द्वारा आंदोलन भी किए गए इसलिए जन भावनाओं को समझते हुए विधायक जी से निवेदन किया गया कि जनहित में महाविद्यालय को शीघ्र ही श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का परिसर घोषित किया जाए।
युवा कांग्रेस टिहरी के अध्यक्ष नवीन सेमवाल एवं छात्रनेता तनीषा रावत ने कहा की पूर्व में दो-दो मुख्यमंत्रियों के द्वारा इस महाविद्यालय को परिसर बनाने की घोषणा की गई किंतु अपना भूमि भवन ना होने के कारण यह कार्य नहीं हो पाया।अब जबकि महाविद्यालय को अपना भूमि भवन मिल चुका है तो फिर उक्त रुकी हुई कार्यवाही को भी तेज करते हुए इसे शीघ्र ही परिसर घोषित किया जाए।
क्षेत्रीय विधायक का आभार प्रकट कर ज्ञापन प्रेषित करने वालों में देवेंद्र नौडियाल,नवीन सेमवाल,तनीषा रावत,पर्वत कुमाईं, मुकेश बडोनी, देवंग चमोली आदि शामिल थे
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS