स्योहारा में समाधान दिवस में सुनी गई पीड़िताओं की समस्या।
जनता की समस्याओ को हल करना मेरी पहली प्राथमिकता थाना अध्यक्ष राजीव चौधरी
स्योहारा थाना दिवस में आए अलग अलग समस्याओं से संबंधित अधिकारी जिनके द्वारा पुलिस से मिलकर किया गया समाधान। जानकारी के अनुसार समस्याओं में राजस्व विभाग से संबंधित सबसे ज्यादा शिकायत होती हे। थाना अध्यक्ष राजीव चौधरी,लोगो की समस्या पर विशेष तौर से ध्यान देते हे। थाना अध्यक्ष की कार्यशैली से स्योहारा क्षेत्र की जनता प्रभावित होती हे। वही थाने के सभी अधिकारी भी मामलो को गंभीरता से लेते हुए समस्या का समाधान कराने में पूरी डयूटी निभाते हे। थाने में समस्या सुनने का समय होता हे दोपहर दो बजे तक। जिसके बाद पुलिस अधिकारी थाने में आई हुई बाकी शिकायतों पर भी ध्यान आकर्षित कर सभी मामलो में पीड़ित को इंसाफ दिलाती हे।
.........................
थाने का बिजनौर पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया वार्षिक निरीक्षण
बिजनौर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के द्वारा बढ़ापुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया जिसमें थाना परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया साथ ही मैस, बैरक, माल खाने, ड्रिल कराई गई सब के रेड कंट्रोल गियर देखे गए। अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। महिला हेल्प डेस्क, जनसुनवाई आदि का निरीक्षण किया गया साथी जो भी कमियां पाई गई उनमें सुधार के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज तोमर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
स्योहारा/बिजनौर रिपोर्टर मौ कासिम कि रिर्पोट
COMMENTS