*रोगों को जड़ से खत्म करने में कारगर होम्योपैथ- डॉ संजय कुमार सिंह*
सोनभद्र। सोनभद्र नगर स्थित न्यू कॉलोनी में ललिता देवी मेमोरियल स्मृति सेवा न्याय द्वारा होम्योपैथ चिकित्सा के जनक डॉ हनीमैन का 268 वां जन्मदिन समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में वैष्णवी सिंह, तेजस प्रताप सिंह, आदित्य कुमार सिंह ने कहा की होम्योपैथिक दवा हम बच्चों के लिए रामबाण साबित होती है, बिना किसी साइड इफेक्ट के इसे लेना काफी आसान होता है और तुरंत आराम मिल जाता है। सुषमा सिंह ने कहा की होम्योपैथ की दवा महिलाओं के लिए काफी कारगर है, इसके फर्स्ट एड बॉक्स को प्रत्येक गृहणी को अपने घर में रखना चाहिए। सौम्या सिंह ने कहा होम्योपैथ जनमानस के लिए सस्ती सुलभ व कारगर पद्धति है। वरिष्ठ होम्योपैथ चिकित्सक डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा होम्योपैथिक एक विज्ञान है,जो प्रकृति के नियम पर आधारित है, हम अपने लक्षणों को जितना अधिक अच्छे से बताएंगे चिकित्सक को दवा का चयन करने में सुविधा होती है, होम्योपैथ चिकित्सा विधा से सर्जरी को छोड़कर क्यूट व क्रॉनिक रोगों का समूल नाश करने के कारण लोगों का झुकाव हुआ है। पूरे विश्व में 1 सप्ताह विश्व होम्योपैथी दिवस के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि डॉ हैनीमैन कॉफी रिसर्च करने के बाद चिकित्सा की एक नई विधि लाइक क्योंर लाइक सिद्धांत दिया आपने बताया कि हमारे चारों तरफ जो भी वनस्पतियां हैं उनका सही प्रयोग किया जाए तो लोग निरोगी रह सकते हैं डॉअलख ने कहा होम्योपैथिक सागर है लक्ष्ण रूपी मोती चुनना हम चिकित्सकों का दायित्व है डॉक्टर ए बी प्रसाद ने कहा पूरे विश्व में होम्योपैथिक चिकित्सा विधा कीर्तिमान स्थापित कर रहा है इसलिए भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है कि प्रत्येक अस्पतालों ने आयुष विधा जिसमें आयुर्वेद होम्योपैथी यूनानी तीनों चिकित्सकों की सुविधा लोगों को मिल सके पंकज कुशवाहा ने कहा व्यवसायियों के लिए होम्योपैथ एक अमृत के समान है इसकी एक एक बूंद कितनी कारगर है इसकी व्याख्या करना संभव नहीं है दंत चिकित्सक डॉ दिनेश व डॉ अरविंद ने कहा मुख रोग में होम्योपैथ काफी कारगर है,न्यास की न्यासी सुषमा सिंह ने सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
COMMENTS