भजन संध्या में झूमे हनुमान भक्त
हनुमान जी की हुई भव्य जन्मोत्सव आरती
श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया भंडारे का प्रसाद
राबर्ट्सगंज,सोनभद्र। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर बृहस्पतिवार को सीएमओ ऑफिस के पास स्थित संकट मोचन मंदिर पर पुजारी राजकुमार पांडे के संयोजकत्व देर शाम भव्य भजन संध्या का आयोजन कराया गया। जिसमें की पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध भजन गायक सूरज गुप्ता, ओमकार विश्वकर्मा और वाराणसी से पधारे गायक छोटू शुक्ला एवं गायिका राधा मिश्रा ने बजरंगबली के एक से बढ़कर एक भजनों को गाया। जिसे सुनकर वहां उपस्थित भक्त जय श्री राम जय बजरंगबली के जय कारे लगाते हुए झूमने लगे। भजन गायकों के साथ आर्गन पर नागेंद्र दुबे, ढोलक पर झां व पैड पर छोटू ने संगत किया। वही जय मां गायत्री झांकी ग्रुप द्वारा प्रो० आकाश गुप्ता के नेतृत्व में मां काली, भोलेनाथ के पात्र में बने कलाकारो द्वारा भव्य झांकियां प्रस्तुत की गई।इसके पूर्व संकट मोचन मंदिर के पुजारी राजकुमार पांडे द्वारा द्वारा शाम 7:00 बजे श्री बजरंगबली की जन्म उत्सव आरती भव्यता के साथ की गई। जिसमें की भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। वही मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें कि सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मंदिर के व्यवस्थापक डूंगरमल, अग्रवाल, सचिन जयसवाल, गया प्रसाद, संतोष कुमार सिंह, दिनेश शुक्ला, संतोष चौबे, अजीत शुक्ला, शिवा पांडे, आत्माराम पांडे दीपू केसरी, अभिषेक सिंह, राहुल केसरी, लक्ष्मण, निखिल चौबे, दादे चौबे, सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
COMMENTS