कचहरी परिसर में चक्रमण कर वकीलों ने जताया विरोध
कानपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का किया समर्थन
वकीलों के कार्य बहिष्कार से कोर्ट का कामकाज रहा प्रभावित, वादकारी रहे परेशान
सोनभद्र । कानपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के समर्थन में बुधवार को जनपद न्यायालय सोनभद्र के परिसर में अधिवक्ता एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सोनभद्र के वकीलों ने चक्रमण कर विरोध जताया। साथ हीं न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला किया। जिसकी वजह से कोर्ट का कामकाज प्रभावित रहा और वादकारी परेशान रहे।
सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने राबर्टसगंज कचहरी परिसर में नारेबाजी करते हुए चक्रमण कर विरोध जताया। वकीलों ने कानपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की जायज मांगों का समर्थन किया। उक्त मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पांडेय, पूनम सिंह, बिंदु यादव, दिनेश दत्त पाठक, राजेंद्र चौधरी, अरुण कुमार पांडेय, राजीव कुमार सिंह गौतम, पवन मिश्र, गोविंद मिश्र, रणछोर प्रसाद पांडेय, अखिलेश मिश्र, आनंद मिश्र, रमेश चौबे, देवानंद चौबे आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। उधर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामचंद्र सिंह एड व महामंत्री एड विमल प्रसाद सिंह, पूर्व अध्यक्ष दयाराम सिंह यादव एड, पूर्व उपाध्यक्ष एड पवन कुमार सिंह,एड अतुल प्रताप पटेल, एड महेंद्र प्रताप सिंह आदि अधिवक्ता भी कानपुर बार एसोसिएशन के समर्थन में न्यायिक कार्य से विरत रहे। जिसकी वजह से कोर्ट का कामकाज प्रभावित रहा और वादकारी परेशान रहे।
COMMENTS