बिजनौर : धूमधाम के साथ मनाया गया भगवान स्वामी महावीर का जन्मोत्सव.
स्योहारा । भगवान श्री महावीर स्वामी का जन्मोत्सव कार्यक्रम जैन मंदिर, आरव तनुज ने सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम और श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, गायन, भजन, भाषण प्रस्तुत किए। इस मौके पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया। इस मौके पर जैन महिलाओं के द्वारा महावीर स्वामी के माता के 16 सपनों का चित्रण बड़े ही भावपूर्ण ढंग से किया गया। इसी के साथ साथ महिलाओं और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मंगलाचरण विशेष रूप से प्रस्तुत किया गया। जिसमें रीता, दीप्ति,ने पालना नृत्य, आराध्या जैन ने फैंसी ड्रेस, सारांश, काव्या, परी प्रेरिका, अक्षिता प्रस्तुत किए। जबकि सोलह स्वप्न में सीमा जैन, संगीता जैन, बबिता जैन, शैलजा जैन, अर्चना जैन ने हिस्सा लिया। जन्मोत्सव नृत्य नाटिका मै मनीष, विनीता, सोनिया ऋतु, नीमा, शुभ्रा आदि ने भाग लिया कार्यक्रम का सफल संचालन अंजू जैन, दीप्ति जैन ने किया इस मौके पर संजय जैन, अशोक जैन, अनिल जैन दीपक जैन, स्वामी जैन, बाबा जेन, डब्बू जेन, दीपक जेन, संजीव जेन, पाशा न आदि ने भी कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।
..................
रामचरितमानस के पाठ का अरुण कुमार वर्मा ने किया शुभारम्भ।
स्योहारा। ग्राम बामनोली डोडी में स्थित श्री हनुमान मंदिर में शुरू होने जा रहे 72 घण्टे की श्री रामचरितमानस के पाठ का संगीत द्वारा शुभारंभ व्यापारी एवं भाजपा नेता समाजसेवी अरुण वर्मा द्वारा पूजा पाठ के बाद .
इस मौके पर बोलते हुए अरुण वर्मा ने कहा कि मेरे लिए ये बड़े सौभाग्य की बात है कि भगवान श्री राम जी इस पवित्र पाठ के शुभारंभ के शुभ अवसर पर रहने का राम जी ने मुझे मौका दिया। उन्होंने रामचरितमानस के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि रामचरितमानस के नायक राम हैं जिनको एक मर्यादा पुरोषोत्तम के रूप में दर्शाया गया है जोकि अखिल
ब्रह्माण्ड के स्वामी हरि नारायण भगवान है जीवन को किस प्रकार जिया जाये के अवतार है। जबकि महर्षि वाल्मीकि भले ही उसमे कितने भी विघ्न हाँ तुलसी कृत रामायण में राम को एक आदर्श के राम सर्वशक्तिमान होते हुए भी मर्यादा चरित्र मानव के रूप में दिखाया गया है। पुरुषोत्तम हैं। गोस्वामी जी ने रामचरित जो सम्पूर्ण मानव समाज को ये सिखाता का अनुपम शैली में दोहों, चौपाइयों,
सोरठों तथा छंद का आश्रय लेकर वर्णन किया है।जिनको इस पाठ के रूप में मनमोहक संगीत के साथ यहां भक्तों के प्रस्तुत किया जाएगा।
COMMENTS