राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जिलाधिकारी को रमजान के आखिरी शुक्रवार को स्थानीय अवकाश घोषित करने हेतु मांग पत्र सौंपा
सोनभद्र:- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, सोनभद्र जिला सहसंयोजक इंदु प्रकाश सिंह के नेतृत्व में रमजान के आखिरी शुक्रवार (जमात उल-विदा) को स्थानीय अवकाश घोषित करने का मांग पत्र जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया। इनके द्वारा बताया गया की मुस्लिम समुदाय के शिक्षक एवं छात्रों के लिए उक्त पर्व का विशेष महत्व है। पूर्व के वर्षों में यह अवकाश बेसिक शिक्षा परिषद के अवकाश तालिका में रहता था। ज्ञापन देने में महासंघ के जिला कार्यकारिणी के सदस्य बृजेश कुमार सिंह, लोकेंद्र त्रिपाठी व शिक्षामित्र के जिलाध्यक्ष वकील अहमद आदि रहें।
COMMENTS