प्रथम चरण में काली पट्टी बांध कर विरोध जताया जा रहा है
कडींसौड़।। सहकारिता विभाग द्वारा सहकारी समितियों में कार्यरत सचिवों की मांगों को अनदेखा करने पर सचिव आन्दोलन की राह पर हैं।
सचिवों ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए आन्दोलन के प्रथम चरण में बांह पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया जा रहा है।
कण्डी समिति के सचिव मुस्सद्दीलाल सेमवाल ने कहा कि सहकारी समितियों में कार्यरत सचिव लम्बे समय से विभाग एवं प्रबन्धन से अपनी मागों समय पर वेतन भुगतान, एसीपी का लाभ प्रदान करने, बोनस भत्तों का भुगतान करने को लेकर पत्राचार कर रहे हैं। किन्तु अभी तक कोई सुनवाई नहीं होने से सचिव संवर्ग में आक्रोश है। मजबूर होकर आन्दोलन की राह पकड़ रहे हैं।फिर भी जनसुविधा को देखते हुए प्रथम चरण में बांह पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया जा रहा है. यदि फिर भी मांगों को नहीं माना गया तो मजबूरन कार्य बहिष्कार एवं आन्दोलनात्मक कदम उठाना पड़ेगा।
सहकारी समिति के सचिव अपने निर्धारित कार्य के साथ पूरी ईमानदारी एवं समर्पण से सरकार की दीनदयाल स्व:रोजगार योजना, घसियारी योजना, मिलट मिशन योजना, सीएससी सेंटर, पतंजलि स्टोर, टीबी मुक्त हेतु पोषण वितरण अभियान योजनाओं आदि के लिए काम कर रहे हैं।फिर भी न्यायोचित मांगों को अनदेखा किया जा रहा है,यदि शीघ्र उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं,तो जिला मुख्यालय पर आन्दोलन एवं धरना प्रदर्शन हेतु बाध्य होना पड़ेगा।
इस अवसर पर विभिन्न समितियों के सचिव विनोद थपलियाल, गंगा प्रसाद सेमवाल, वासुदेव कोठारी, संजय कठैत आदि मौजूद रहे।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS