स्योहारा।राजनीति को विरासत के रूप में सम्भाले निवर्तमान चेयरमैन हाजी अख़्तर जलील ने अधूरे रह अपने कुछ वादों को पूरा करने ,आवाम की खिदमत करने और शहर को विकास की सौगात देने के मकसद से अपना नामांकन करा लिया है.
स्योहारा।राजनीति को विरासत के रूप में सम्भाले निवर्तमान चेयरमैन हाजी अख़्तर जलील ने अधूरे रह अपने कुछ वादों को पूरा करने ,आवाम की खिदमत करने और शहर को विकास की सौगात देने के मकसद से अपना नामांकन करा लिया*लेकिन इस बार उनके अलावा उनके होनहार व उच्च शिक्षित पुत्र युवा समाजसेवी इमरान अख्तर उर्फ सनी व उनकी उच्च शिक्षित पत्नी शुमायला पाशा ने भी अपना नामांकन कराया है लेकिन ऐसा क्यों हुआ इसका जवाब अभी भविष्य के गर्भ में है लेकिन इतना तय है कि उनका पूरा परिवार शहर की निस्वार्थ सेवा के लिए जनता के बीच है ।
इस मौके पर बोलते हुए हाजी अख्तर जलील ने कहा कि मुझ से पहले मेरे पिता पूर्व चेयरमैन स्व. जहीरुद्दीन ने आवाम औऱ शहर की जो खिदमत की है वो बात किसी से छुपी हुई नही है और उनके बाद मेने भी हमेशा आवाम को और अपने काम को ही अपने परिवार से ज़्यादा महत्व दिया है इसी तरह अब मेरा पुत्र इमरान अख्तर उर्फ़ सनी भी अपने बाप दादा की विरासत को आगे बढाने के लिए आवम के बीच रहकर बरसो से निस्वार्थ रूप से लोगो की सेवा में लगा है कहने का मक़सद बस इतना है कि हम व हमारा परिवार सदा ही शहर के विकास और उन्नति के लिए गम्भीर रहा है और आगे भी रहेगा।
वहीं इमरान अख्तर उर्फ़ सनी ने कहा कि मैने अपनी दुबई की हाईप्रोफाइल जॉब को बस इसलिए छोड़ा कि में अपने शहर और यहां के कल्चर से जुड़ा रह सकूं और इन 4 सालो में यहां की आवाम ने मुझे बेहद मोहब्बत और सहयोग दिया है हर विपरीत परिस्थितियों में हमारे परिवार के साथ पूरा शहर एक परिवार की तरह जुड़ा रहा जिसके लिए हम सब बहुत आभारी आवाम के रहेंगे और हमे उम्मीद है इस बार भी जनता जाती ,धर्म ,मोहल्ले बाद और राजनीति से परे हटते हुए फिर से हमे मौका देगी और एक बार फिर हमें अपने शहर के विकास का मौका ज़रूर मिलेगा क्योंकि हम चुनाव राजनीति या नफरत फैलाने के लिए आवाम के लिए और उनके अधिकारों के लिए लड़ते हैं।इस मौके पर फरहा परवीन,फिरासत,नाज़िम,दानिश, राजू,आदि भी मौजूद रहे।
........................
संवाददाता मौ कासिम प्रगति मीडिया रिपोर्टर कि रिर्पोट स्योहारा/बिजनौर शमशाद हुसैन ने वार्ड नंबर 16 से कराई नामजद गी.
स्योहारा/बिजनौर मौहल्ल मिल्कियान के वार्ड नंबर 16 से शमशद हुसैन ने आपने समर्थको के साथ धामपुर k m inter College मे जाकर नामांकन पत्र दाखिल किया इस मौके पर शमशाद हुसैन के साथ मौ कासिम , मौ शब्लू , मौ शानू, मौ नुमान कफील, शर्मा जी आफताप , अरूण कुमार सैनी, मुकेश सैनी आदि लोग मौजूद रहेंगे.
COMMENTS