भाविप भीलवाड़ा की पांचों शाखाओं का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ.
भारत विकास परिषद की पांचों शाखाओं में कार्यकारिणी और नए सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह 9 अप्रैल 2023 को महाराणा प्रताप सभागार में संपन्न हुआ,तथा नए सत्र में 40 सदस्यों ने भारत विकास परिषद की सदस्यता ग्रहण की!
राजस्थान मध्य प्रांत के अध्यक्ष श्री गोविंद जी सोडाणी ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और आगामी सत्र में समाज से जुड़े विभिन्न प्रकल्प को क्रिया में लेने का आग्रह किया तथा प्रताप शाखा द्वारा आयोजित कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी सम्मिलित हो इसका आग्रह किया! मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजेश जी गोयल रहे जिन्होंने भारत विकास परिषद द्वारा संचालित कार्यों की सराहना की. भाविप केंद्रीय मंत्री बलराज जी आचार्य ने सभी दायित्व धारियों को शपथ दिलाई. मुख्य वक्ता श्री गोविंद सिंह जी गौड़ ने बताया कि मेवाड़ का गौरवमई इतिहास इतना बृहद और विविधता लिए हैं जिसमें महाराणा एकलिंग जी को राजा मानकर दीवान की तरह प्रजा के कार्यों को निष्पादित किया करते थे !
कार्यक्रम का सफल आयोजन चंद्रशेखर आजाद शाखा ने स्वामी विवेकानंद, महाराणा प्रताप, नेताजी सुभाष, एवं वीर शिवाजी शाखाओं के सहयोग से संपादित किया एवं कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती अमृता उपाध्याय एवं श्री विनोद कोठारी ने किया। तथा कार्यक्रम वंदे मातरम के गान के साथ एवं समापन सामूहिक राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।
COMMENTS