कण्डीसौड़।। नवज्योति जन कल्याण समिति द्वारा टीएचडीसी सेवा से वित्त पोषित छ: माह के नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण का समापन प्रमाण पत्र वितरण के साथ सम्पन्न हुआ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्रीमती प्रभा बिष्ट ने कहा कि नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण में युवाओं, छात्रों के साथ ही गृहणियों के शामिल होने से बहुत ही प्रसन्नता हो रही है।
आधुनिक डिजिटल शिक्षा के प्रति जागरूकता का यह एक बहुत ही सकारात्मक संकेत है।
गृहणियों के आधुनिक शिक्षा के प्रति जागरूक होने से वह अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति सजग रहेंगी और घर से बच्चों को उचित मार्गदर्शन मिलेगा।
नवज्योति जन कल्याण समिति के सचिव राजेन्द्र रांगड़ ने बताया कि छ: माह के नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण बैच में 30 प्रशिक्षणार्थियों की स्वीकृति के विपरीत उनके द्वारा 36 को प्रशिक्षण दिया गया. सभी सफल प्रशिक्षणार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष रविन्द्र राणा, सामाजिक कार्यकर्ता ललित खण्डूड़ी, ग्राम प्रधान विरेंद्र अग्निहोत्री, देवचंद रमोला, टीएचडीसी सेवा के महेंद्र राणा आदि मौजूद रहे।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS