कमांद।।25अप्रैल,2023 को राजकीय महाविद्यालय कमांद ने एन्टी ड्रग्स पर पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया।
प्राचार्य डॉ गौरि सेवक ने कहा कि 18 अप्रैल को नागराज मंदिर में एक दिवसीय भव्य मेले का आयोजन हुआ था।मेले में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगो द्वारा कई प्रकार की दुकानें खोली गई थी,महाविद्यालय के एन्टी ड्रग सेल की टीम ने एवं कॉलेज के छात्र/छात्राओं द्वारा मेले में जन जागरूकता के लिए नशा मुक्ति का प्रचार प्रसार किया जिसका परिणाम यह निकला कि मेले में आने वाले लोगों को बीड़ी सिगरेट तंबाकू का सेवन करते हुए नहीं देखा गया।
प्रतियोगिता के अवसर पर में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्राचार्य डॉ गौरि सेवक द्वारा प्रतियोगियों का हौसला अफजाई करते हुए कहां की नशा समाज के लिए एक बहुत बड़ा अभिशाप है। नशे को समाप्त करने के लिए महाविद्यालय स्तर पर प्रत्येक माह विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा नशा मुक्त प्रदेश वर्ष(2025)उत्तराखंड सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है।
प्राचार्य ने कहा कि हमारा महाविद्यालय पूरे मनोयोग से सहयोग प्रदान कर रहा है।
महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं इस मुहिम में अपना भरपूर सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
पोस्टर प्रतियोगिता के अवसर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमश: गायत्री,सलोनी एवं आकृति स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने प्राप्त किया वहीं स्लोगन प्रतियोगिता में सतीश,ललिता एवं सपना स्नातक प्रथम वर्ष ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर एन्टी ड्रग प्रभारी मनोज कुमार ने छात्र/छात्रओं को प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय,तृतीया प्राप्त करने पर बधाई व शुभकानाऐं दी।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS