कनेवरी माताजी का वार्षिक महोत्सव होने जा रहा है उनकी महिमा पूरे राजस्थान में है श्री कनेरी माता जी काला भेरुजी का हर साल वहां के निजी ग्रामवासी वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से मनाते हैं.
इस बार माताजी का वार्षिक महोत्सव 77 वा उत्सव होने जा रहा है इस समय पंच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ पांच दिवसीय रखा गया है इस उत्सव में राजस्थान ही नहीं बल्कि एमपी गुजरात महाराष्ट्र से लोग पधारेंगे व हिस्सा लेंगे हर साल की तरह इस साल व्यवस्था को और भी अच्छा बनाने के लिए प्रशासन से भी सहायता ली गई है वह निजी ग्राम वासियों ने भी अपना पूरा सहयोग मैं प्रेरणा दी है पांच दिन भजन प्रोग्राम रहेगा वहां मेले का प्रोग्राम भी रहेगा उसमें कुछ झूले कुछ दुकाने पूजा-पाठ की सामग्री भी शामिल रहेंगे दिनांक 30 अप्रैल 2023 से 5 मई 2023 तक श्री कनेवरी माताजी काला भेरू जी का मेला रहेगा यहां मेले राजस्थान के राजसमंद जिले में आमेट तहसील के भीलमंगरा गांव में होने जा रहा है
पावन सानिध्य श्री श्री 1008 परम पूज्य अवधेशानंद जी महराज सूरजकुंड केलवाड़ा वाले साथ रहेंगे
पावन सानिध्य श्री श्री 1008 परम पूज्य सीताराम दास जी झडोल वाले भी साथ रहेंगे.
संवाददाता : बंसीलाल ( भीलवाड़ा ) राजस्थान
COMMENTS