स्वास्थ्य कर्मी के घर ताला तोड़कर हजारों की चोरी हड़कंप
कस्बा चौकी क्षेत्र के ब्लड बैंक के समीप का मामला
पूर्व में भी चौकी क्षेत्र में हो चुकी है कई चोरियां सीसीटीवी में कैद नहीं हुआ खुलासा
सोनभद्र। कस्बा चौकी क्षेत्र के ब्लड बैंक के समीप एक स्वास्थ्य कर्मी के घर में बीते बुधवार की रात घर का दरवाजा तोड़कर चोरों द्वारा सोने चांदी व लाखों के नगदी सहित हाथ साफ कर लिया। वही पीड़ित जिला हॉस्पिटल एचआईवी काउंसलर सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि बीते 7 तारीख को ड्यूटी के बाद छुट्टी लेकर 1 बज कर 30 मिनट पर अपने मूल निवासी जनपद देवरिया के लिए परिजनों के साथ वहां से निकल गए वही दूसरे दिन जब सुबह बृहस्पतिवार को यादव द्वारा दूध देने के लिए रूम पर गए तो देखा दरवाजा खुला हुआ है और सामान बिखरे हुए हैं तो उनके द्वारा फोन करके मामले में अवगत कराया गया मुझे फिर परिजनों के साथ आनन-फानन में घर पहुंचा तो देखा सारे सामान इधर-उधर बिखरे पड़े हैं मेन गेट के दरवाजे टूटे हैं अलमारी के दरवाजे टूटे हैं और अंदर रखे जेवरात नकदी सहित लाखों के सामान गायब है जिस पर तत्काल मामले में पुलिस को अवगत कराते हुए सदर कोतवाली में एप्लीकेशन देकर बृहस्पतिवार को ही अवगत करा दिया गया था मामले में हुई चोरी जिसमें सोने का अंगूठी दो पीस, बड़ा झुमका सोने का एक सेट, सोने का मंगलसूत्र एक सेट,सोने की बाली एक सेट,वही नगद लगभग तीस हजार रुपए व मोबाइल ,घड़ी सहित अन्य सामग्री चोरों द्वारा चुरा ले गए वही पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद कोतवाली जाकर मामले में अवगत किया गया तो मामला दर्ज नहीं हुआ था पुलिस द्वारा गोल मटोल जवाब देकर बता दिया गया कि जांच चल रही है।
वही इस मामले में एडिशनल एसपी मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी को अवगत कराया जा रहा है तुरंत मामला दर्ज करके एफआईआरका पीड़ित को दिलवाए और मामले में टीम के माध्यम से चोरी का खुलासा कराएं।
पूर्व में हुई चोरियों की नहीं हुआ अभी तक खुलासा
कोतवाली और कस्बा चौकी क्षेत्र में हुई है पूर्व में भी कई चोरियां हुई है जिनमें चोर सीसीटीवी में कैद है और पीड़ित सीसीटीवी फुटेज लेकर दर-दर भटक रहा है अभी तक कई मामले ऐसे सामने आए हैं जिनमें पुलिस द्वारा खुलासा नहीं किया जा सका है।
COMMENTS