आज 16 मार्च को आम आदमी पार्टी सोनभद्र का प्रतिनिधि मंडल काशी प्रांत अध्यक्ष श्री पवन तिवारी के नेतृत्व में ग्राम पेढ़ तहसील घोरावल में पीड़ित परिवार से मिला।
*अनुराग पाल पुत्र मंगल पाल निवासी पेड़ थाना घोरावल जनपद सोनभद्र के हत्यारों फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाय-काशी प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी*
पीड़ित परिवार से मिलकर काशी प्रांत अध्यक्ष ने कहा 9 वर्षीय अनुराग पाल पुत्र मंगल पाल का अपहरण कर निर्मम हत्या करवाने वाले और दलित आदिवासी के जमीनों को दबंगई से कब्जा करने वाले भू माफिया राजेश यादव व साथीगण के खिलाफ सरकार कोई कड़ा कदम नहीं उठाएगी तो आम आदमी पार्टी सड़को पर उतर कर आंदोलन करेगी।
*काशी प्रांत उपाध्यक्ष श्री नीरज पांडे ने कहा* सरकार के लचर रवैए से घोरावल क्षेत्र में भू माफिया का मनोबल बढ़ा हुआ है, जिसके कारण उम्भा कांड और इस तरह की बारदात होती आ रही है। *जिला प्रभारी सुरेश सिंह ने कहा* घोरावल जंगल राज जैसी स्थिति है, अविभावक अपने बच्चो को स्कूल भेजने में डर रहे हैं। *आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष रमेश गौतम ने कहा* गरीब दलित आदिवासी क्षेत्र में भू माफिया लोग पुलिस और प्रशासन के मिली भगत से ही इस तरह के मामले को अंजाम दे रहे हैं।
आम आदमी पार्टी ने पीड़िता के लिए सरकार से निम्न लिखित मांगे रखी हैं।
1)पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा,
2)परिवार को योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी
3)पीड़िता के पक्ष में खड़े गवाहों की सुरक्षा
4)राजेश यादव पुत्र रमाशंकर यादव, इसहाक बैग पुत्र छन्नू बैग वह साथी गण को फांसी
5)राणा सत्येंद्र राव बनाम राजेश यादव व दिनेश यादव पुत्रगण रमाशंकर यादव के (sc-st act) कोर्ट में चल रहे मुकदमे के मुख्य गवाह मंगल पाल के बेटे अनुराग पाल के हत्यारों को फांसी
6)तीरथ गोंड के जमीन में भू माफिया राजेश यादव व जगनारायण श्रीवास्तव के द्वारा जबरदस्ती किए गए नवनिर्माण मकान को तुरंत गिराया जाए
7)दरोगा सरिमन सोनकर व थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर हत्या करवाने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया जाए 8)घटना में लिप्त समस्त अपराधियों की संपत्ति कुर्क की जाए
9)पीड़िता को एफ आई आर की कॉपी दी जाए
10)आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर जल्द से जल्द फांसी दी जाए
आज के कार्यक्रम में शामिल रहे गोविंद चौबे नगर प्रभारी,रिजवान खान अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष,रोहित यादव पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष,शिशिर त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष,राकेश कुमार यूथ प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष,सुरेश शुक्ला, राजू सोनकर SC ST प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष,मंजू देवी, धीरेंद्र कोल घोरावल नगर प्रभारी,बल्ली पाठक,तौकिर खान,अंजली कुशवाहा आदि।
COMMENTS